बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक बार फिर से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने गुरूवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना का दामन थाम लिया है।
दरअसल, गोविंदा गुरूवार शाम करीब 5 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ उनके पार्टी दफ्तर पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही गोविंदा उनकी पार्टी में शामिल हो गए।
चर्चा है कि गोविंदा एकनाथ शिंदे की शिवसेना से मुंबई की नॉर्थ-वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। यहां से उद्धव गुट की शिवसेना ने अमोल कीर्तिकर को टिकट दिया है।
गोविंदा वही गोविंदा हैं, जिन्होंने 2004 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से लोकसभा चुनाव लड़ा था। जहां उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता राम नाइक को लंबे अंतर से हराया था।
2004 से 2009 तक कांग्रेस के नेता रहे गोविंदा अब भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना के नेता बन गए हैं। यानि एक तरह से वो अब भाजपा के नेता बन गए हैं।
गोविंदा ने कहा-ये संयोग है कि बात है कि मैं एक बार फिर से राजनीति शुरू कर रहा हूं। 14 साल बाद मुझ पर जो विश्वास किया गया है, मैं उसे पूरी तरह से निभाऊंगा।