2 करोड़ की कार और 17 रुपए की साड़ी, देशभर में MP नवनीत राणा की चर्चा
Maharashtra Apr 05 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
अलग अंदाज में रहती हैं नवनीत राणा
अमरावती से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहीं नवनीत राणा अक्सर अपने बेबाकी बयान के चलते चर्चा में रहती हैं। अब फिर चर्चा में हैं, वजह दो करोड़ कार और सिर्फ 17 रुपए की साड़ी
Image credits: social media
Hindi
नवनीत राणा के लिए मिली खुशखबरी
एक तरफ कल ही राणा को सुप्रीम कोर्ट ने जाति प्रमाण पत्र मामले में राहत दी है। दूसरी तरफ अब प्रहार पार्टी ने उनपर महिला वोटरों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
Image credits: social media
Hindi
प्रहार पार्टी के नवनीत राणा पर आरोप
प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू ने कहा- नवनीत राणा ने कुछ दिन पहले मेलघाट में आदिवासी महिलाओं को जो साड़ियां बांटी थी, वह बेकार क्वालिटी की थीं। जिसका अमरावती में विरोध हो रहा है।
Image credits: social media
Hindi
महिलाओं को बांट दी 17 रुपए की साड़ी
बच्चू कडू ने कहा- नवनीत राणा वाली साड़ियां मच्छरदानी जितनी पतली हैं। जिनकी कीमत महज 17 रूपए हैं। बच्चू का कहना है कि सांसद दो करोड़ की कार से 17 रुपए की साड़ियां बांटने आई थीं।
Image credits: social media
Hindi
नवनीत राणा 2019 में बनीं सांसद
नवनीत राणा 2019 के लोकसभा चुनाव में अमरावती सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर संसद पहुंची थीं। इस बार वो फिर आम चुनाव में उम्मीदवार हैं। अब वो भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
जेल भी जा चुकी हैं नवनीत राणा
नवनीत राणा पति रवि राणा के साथ जेल जा चुकी हैं। वजह थी उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर बिना अनुमित हनुमान चलीसा का पाठ किया था।
Image credits: social media
Hindi
पंजाबी नवनीत राणा थी एक्ट्रेस
नवनीत राणा का जन्म 1986 में पंजाबी परिवार में हुआ है। राजनीति में कदम रखने से पहले नवनीत तेलुगू सिनेमा सफल एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। वह फिलहाल मुंबई में रहती हैं।