लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र के अमरावती सीट की खूब चर्चा है। यहां से भाजपा की उम्मीदवार नवनीत राणा है। उनका पूरा नाम नवनीत कौर राणा है। लोग उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहते हैं।
Image credits: X-Navneet Rana
Hindi
निर्दलीय सांसद थीं नवनीत राणा
2019 के लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अमरावती सीट से चुनाव लड़ीं थीं और जीत दर्ज किया था। 2024 के आम चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हो गईं।
Image credits: X-Navneet Rana
Hindi
एक्ट्रेस थीं नवनीत राणा, किया है कई फिल्मों में काम
नवनीत राणा के पति का नाम रवि राणा है। वह विधायक हैं। नवनीत पहले एक्ट्रेस थीं। उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में कई फिल्में की हैं।
Image credits: X-Navneet Rana
Hindi
आर्मी ऑफिसर थे नवनीत के पिता
नवनीत के करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में हुई थी। इसके बाद उन्होंने म्यूजिक वीडियो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। नवनीत के पिता आर्मी ऑफिसर थे। उनका परिवार मुंबई में रहता है।
Image credits: X-Navneet Rana
Hindi
दर्शन थी नवनीत की पहली फिल्म
नवनीत की पहली फिल्मी कन्नड़ फिल्म दर्शन थी। उन्होंने सीनू वसंती लक्ष्मी (2004), चेतना (2005), जगपति (2005), गुड बॉय (2005) और भूमा (2008) जैसी फिल्मों में काम किया है।
Image credits: X-Navneet Rana
Hindi
नवनीत ने जाबिलम्मा फिल्म में की थी एक्टिंग
नवनीत ने तेलुगु फिल्म जाबिलम्मा में भी एक्टिंग की है। यह करीना कपूर की हिंदी फिल्म चमेली की रीमेक थी। नवनीत ने हिंदी फिल्म चेतना में भी एक्टिंग किया था, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
Image credits: X-Navneet Rana
Hindi
3 फरवरी 2011 को नवनीत ने की थी शादी
नवनीत ने 3 फरवरी 2011 को अमरावती शहर के बडनेरा विधानसभा सीट से निर्यलीय विधायक रवि राणा से विवाह किया था। इसके बाद उनका राजनीतिक करियर शुरू हुआ। आज उनकी चर्चा पूरे देश में है।