मायानगरी मुंबई से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां IAS दंपत्ति विकास और राधिका रस्तोगी की बेटी ने की खुदकुशी कर ली।
IAS अधिकारी कपल की बेटी ने सुसाइड करने के लिए दर्दनाक तरीका अपनाया। अपने ही अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से कूद गई। पुलिस ने मौके से मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं IAS माता पिता विकास रस्तोगी और राधिका रस्तोगी को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी बेटी ने यह कदम क्यों उठाया।
वहीं मृतक लड़की की उम्र 27 साल बताई जा रही है। हालांकि अभी तक आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। सुसाइड नोट में क्या लिखा है, यह पता नहीं चला है।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि लिपी रस्तोगी कानून की स्टूडेंट थी। वो हरियाणा के एक लॉ कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। परीक्षा में अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित थी।
बता दें कि दोनों आईएएस पति पत्नी मुंबई में अफसर हैं। विकास रस्तोगी जहां महाराष्ट्र शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव हैं, वहीं राधिका रस्तोगी राज्य के गृह विभाग की प्रमुख सचिव हैं।