पुणे कार हादसे की जांच कर रही तीन सदस्यीय कमेटी ने मंगलवार (28 मई) को ससून जनरल हॉस्पिटल का दौरा किया।
पुणे की तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच में पाया की आरोपी के ब्लड सैंपल लेने से पहले डॉ अजय तवारे और आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल के बीच काफी बातचीच हुई।
पुणे में आरोपी के पिता ने डॉ अजय तवारे को व्हाट्सएप और फेसटाइम पर 14 कॉल और एक नॉर्मल कॉल की थी। ये फोन कॉल सुबह 8:30 से 10:40 के बीच की गई थीं।
महाराष्ट्र पुलिस ने 19 मई को हुए हादसे के अगले दिन आरोपी के ब्लड सैंपल के बदलने का खुलासा किया था।
पुलिस ने खुलासे के बाद सरकारी अस्पताल के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के चीफ डॉ. अजय तवारे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीहरि हल्नोर और एक स्टाफ अतुल घाटकांबले को गिरफ्तार किया।
पुणे में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पर आरोप है कि इन्होंने पैसों की लालच में आकर आरोपी का ब्लड सैंपल बदल दिया था, जिससे कार ड्राइवर आरोपी के शराब पीने की पुष्टि न हो सके।