Hindi

लिस्ट में नाम-फोन भी आया, लेकिन प्रफुल्ल पटेल मोदी के मंत्री नहीं बने

Hindi

मोदी सरकार में 71 मंत्री बनाए गए

मोदी सरकार में 71 मंत्री बनाए गए। जिसमें JDU-TDP, LJP और अन्य छोटे दल के सासंद शामिल हैं। लेकिन महाराष्ट्र में सरकार में सहयोगी एनसीपी के अजित पवार गुट से कोई मंत्री नहीं बना है।

Image credits: facebook@praful patel
Hindi

पटेल ने मंत्री का ऑफर ठुकराया

चर्चा है कि मोदी की सरकार 3.0 में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री पद दिया जा रहा था। लेकिन अजित पवार और पटेल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

Image credits: facebook@praful patel
Hindi

में अपना डिमोशन नहीं चाहता

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वह यूपीए सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके हैं, इसलिए स्वतंत्र कैबिनेट चाहते थे, लेकिन बीजेपी राज्य मंत्री दे रही थी, में अपना डिमोशन स्वीकार नहीं चाहता।

Image credits: facebook@praful patel
Hindi

इस वजह से नाराज हैं एनसीपी अजीत पवार

सियासी गलियारों में चर्चा है मनपसंद का पद नहीं मिलने से अजीत पवार और एनसीपी पार्टी के नेता बीजेपी से नाराज हैं। हालांकि प्रफुल्ल पटेल ने किसी भी तरह मतभेद होने से इंकार किया है।

Image credits: facebook@praful patel
Hindi

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े नेता

17 फरवरी 1957 को जन्में प्रफुल्ल पटेल महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी के बड़े नेता हैं। वो एक उद्योगपति भी हैं। वह यूपीए सरकार में सेंट्रल नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं।

Image credits: facebook@praful patel
Hindi

पटेल 4 बार लोकसभा और 3 बार राज्‍यसभा सांसद

प्रफुल्ल पटेल 4 बार लोकसभा और 3 बार राज्‍यसभा सांसद रह चुके हैं। पटेल ने 28 साल की उम्र में गोंदिया से नगर परिषद के अध्‍यक्ष बनकर राजनीति में एंट्री की थी।

Image Credits: facebook@praful patel