असिस्टेंट डायरेक्टर बहू, 1 करोड़ की सुपारी देकर कराई ससुर की हत्या
Maharashtra Jun 12 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पैसों की लालच में किया मर्डर
महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने एक ऐसी पैसों की लालची महिला को गिरफ्तार किया है। जिसने 1 करोड़ की सुपारी देकर अपने 82 साल के बुजुर्ग की हत्या करवा दी।
Image credits: social media
Hindi
300 करोड़ के लिए 1 करोड़ देकर मारा
इस हत्यारिन महिला का नाम अर्चना पुत्तेवार है जिसने, 300 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए ससुर पुरुषोत्तम पुत्तेवार (72) की पिछले महीने अपने ड्राइवर को सुपारी देकर मरवा दिया।
Image credits: social media
Hindi
82 साल के बुजुर्ग को कार से कुचला
बात 22 मई की है, जब नागपुर जिले में 82 साल के बुजुर्ग की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। तब यह मामला हिट एंड रन का लगा । लेकिन पुलिस को इसमें शंका हुआ और जांच की तो मामला सामने आ गया।
Image credits: social media
Hindi
हत्या की मास्टरमाइंड थी बहू
इस मर्डर में पांच आरोपी शामिल हैं, जिसमें हत्या की मास्टरमाइंड महिला, उसके भाई और उसके पीए को गिरफ्तार किया है। वहीं अभी तीन लोग फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
टाउन प्लानिंग में असिस्टेंट डायरेक्टर
हैरानी की बात यह है कि हत्यारिन नागपुर में टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर है। उसके पति मनीष डॉक्टर हैं, इतने अमीर होने के बाद भी पैसे के लिए ससुर को मरवा दिया।
Image credits: social media
Hindi
अर्चना का पूरा कार्यकाल विवादास्पद
बता दें कि अर्चना पुत्तेवार का कार्यकाल विवादास्पद रहा है। इससे पहले भी उसकी कई शिकायतें नागपुर के उच्च कार्यालय से लेकर मंत्रालय तक गईं, लेकिन पहुंच होने के बाद उसका कुछ नहीं हुआ।
Image credits: social media
Hindi
महिला ने अपना गुनाह कबूला
पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल लिया है। वहीं हत्या में यूज की गई कार, कुछ गोल्ड और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जिनकी जांच की जा रही है।