Hindi

कौन है वो महिला जिसकी आइसक्रीम में निकली कटी उंगली, खाते ही निकली चीख

Hindi

ब्रांडेड आइसक्रीम में कटी उंगली

आइसक्रीम बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक पसंद होती है। लेकिन मुंबई में जिस तरह का मामला सामने आया है, उसे देखकर आइसक्रीम खाना बंद कर देंगे। कैसे ब्रांडेड आइसक्रीम में कटी उंगली मिली।

Image credits: social media
Hindi

पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर हैं महिला

जिस महिला ने आइसक्रीम में उंगली के मामले उजागर किया वो पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर हैं। जिसका नाम ओरलेम ब्रेंडन सेराओ है। जो कि 27 साल की है।

Image credits: social media
Hindi

मुंबई के मलाड इलाके की घटना

डॉक्टर ओरलेम मुंबई के मलाड इलाके में रहती हैं। बुधवार को उन्होंने एक ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए आइसक्रीम का ऑर्डर दिया तो उन्होंने सपने में नहीं सोचा होगा कि उनके साथ कुछ ऐसा होगा।

Image credits: social media
Hindi

2 सेमी लंबा था उंगली का टुकड़ा

डॉक्टर महिला ने जैसे ही कोन आइसक्रीम खाने के लिए ओपन की तो उसके अंदर करीब 2 सेमी लंबा इंसानी उंगली का टुकड़ा था।

Image credits: social media
Hindi

कटी उंगली देखकर उड़ गए होश

आइसक्रीम में कटी हुई उंगली का टुकड़ा देखकर उनके होश उड़ गए। यह आइसक्रीम कंपनी मुंबई की ब्रांडेड कंपनी यम्मो आइसक्रीम थी।

Image credits: social media
Hindi

यम्मो आइसक्रीम कंपनी

महिला ने ऐप Zepto के जरिए आइसक्रीम का ऑर्डर किया था। पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी (Yummo ice cream) के खिलाफ मामला कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है

Image credits: social media

असिस्टेंट डायरेक्टर बहू, 1 करोड़ की सुपारी देकर कराई ससुर की हत्या

महिला अंडरगारमेंट में 33 किलो सोना छिपाकर लाई, 8 माह की है गर्भवती

लिस्ट में नाम-फोन भी आया, लेकिन प्रफुल्ल पटेल मोदी के मंत्री नहीं बने

IAS पति-पत्नी की बेटी 10वीं मंजिल से कूदी, मौत से पहले लिख गई वो बात?