महाराष्ट्र के लोनावला में भूशी बांध में जिस तरह से हादसा हुआ, उसने हर किसी को डरा दिया है। कैसे पिकनिक मनाने गए परिवार के 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई।
महाराष्ट्र के लोनावाला का भुशी बांध भारत के बड़े बांधों में से एक है। जो कि इंद्रायणी नदी पर बना एक चिनाई वाला बांध है। बारिश के मौसम में यहां का नजारा बेहद खूबसूरत होता है।
भुशी बांध को भारतीय रेलवे ने 2014 में निजी क्षेत्र की भागीदारी के साथ पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया था। जिसे देखने अब हजारों लोग जाते हैं।
बता दें कि इंद्रायणी नदी पर भुशी बांध का निर्माण ब्रिटिश काल के दौरान 1860 के दशक में हुआ था। जिसे इंडियन रेलवे ने भाप इंजनों के लिए पानी के स्रोत के लिए बनाया था।
कुछ समय बाद ही भुशी बांध आसपास के क्षेत्रों के लिए पानी का एक बड़ा स्रोत बन गया। अब मुंबई और पुणे ही नहीं दूसरे राज्यों के लोग इस बांध पर पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं।
भुशी बांध का नजारा देखने के लिए छुट्टी वाले दिन 50,00 से अधिक लोग लोनावला आए थे। लेकिन मौज-मस्ती में वह चेतावनियों को भूल जाते हैं और खतरनाक जगह पहुंच जाते हैं।