लोनावला के भुशी बांध की खूबसूरत तस्वीरें: जहां एक गलती से हो जाती मौत
Maharashtra Jul 01 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
भूशी बांध पर दर्दनाक हादसा
महाराष्ट्र के लोनावला में भूशी बांध में जिस तरह से हादसा हुआ, उसने हर किसी को डरा दिया है। कैसे पिकनिक मनाने गए परिवार के 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई।
Image credits: social media
Hindi
इंद्रायणी नदी पर बना है बुशी बांध
महाराष्ट्र के लोनावाला का भुशी बांध भारत के बड़े बांधों में से एक है। जो कि इंद्रायणी नदी पर बना एक चिनाई वाला बांध है। बारिश के मौसम में यहां का नजारा बेहद खूबसूरत होता है।
Image credits: social media
Hindi
2014 में पर्यटकों के लिए खोला बुशी बांध
भुशी बांध को भारतीय रेलवे ने 2014 में निजी क्षेत्र की भागीदारी के साथ पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया था। जिसे देखने अब हजारों लोग जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
इंडियन रेलवे ने बनाया था बुशीं बांध
बता दें कि इंद्रायणी नदी पर भुशी बांध का निर्माण ब्रिटिश काल के दौरान 1860 के दशक में हुआ था। जिसे इंडियन रेलवे ने भाप इंजनों के लिए पानी के स्रोत के लिए बनाया था।
Image credits: social media
Hindi
बुशी बांध पर पिकनिक मनाने आते लोग
कुछ समय बाद ही भुशी बांध आसपास के क्षेत्रों के लिए पानी का एक बड़ा स्रोत बन गया। अब मुंबई और पुणे ही नहीं दूसरे राज्यों के लोग इस बांध पर पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
जरा सी गलती में होता हादसा
भुशी बांध का नजारा देखने के लिए छुट्टी वाले दिन 50,00 से अधिक लोग लोनावला आए थे। लेकिन मौज-मस्ती में वह चेतावनियों को भूल जाते हैं और खतरनाक जगह पहुंच जाते हैं।