Hindi

क्या है जिगाना गन, जिसे खरीद सलमान का मर्डर करना चाहता था बिश्नोई गैंग

Hindi

सलमान खान की हत्या की साजिश मामले में नई चार्जशीट दायर

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के पांच आरोपियों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने नई चार्जशीट दायर की है। इसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बनाया सलमान की हत्या का प्लान

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान की हत्या के लिए प्लान बनाया था। 14 अप्रैल को बाइक सवार दो लोगों ने सलमान के घर पर कई राउंड गोलीबारी की थी।

Image credits: Facebook
Hindi

बिश्नोई गैंग ने सलमान की हत्या के लिए जारी किया 25 लाख का कॉन्ट्रैक्ट

इस मामले में मुंबई पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। बिश्नोई गैंग ने सलमान की हत्या के लिए 25 लाख का कॉन्ट्रैक्ट जारी किया था। साजिश अगस्त 2023 से अप्रैल 2024 के बीच रची गई।

Image credits: Facebook
Hindi

बिश्नोई गैंग ने की आधुनिक हथियार पाने की कोशिश

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बिश्नोई गैंग ने सलमान की हत्या के लिए पाकिस्तान से बेहद आधुनिक हथियार पाने की कोशिश की।

Image credits: Facebook
Hindi

बिश्नोई गैंग ने की कई तरह के हथियार मंगाने की कोशिश

बिश्नोई गैंग एके-47, एके-92 और एम16 राइफलें पाने की कोशिश की। इसके साथ ही तुर्की में बने जिगाना पिस्टल भी मंगाने की कोशिश की।

Image credits: Freepik
Hindi

अपराधियों का पसंदीदा हथियार है जिगाना पिस्टल

जिगाना पिस्टल अपराधियों के लिए पसंदीदा हथियार बना हुआ है। इसका इस्तेमाल अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या में हुआ था।

Image credits: Tisas
Hindi

तुर्की की TISAS कंपनी बनाती है जिगाना पिस्टल

जिगाना पिस्टल तुर्की की TISAS कंपनी बनाती है। यह सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल है। भारत में इसपर बैन है। इसका इस्तेमाल अवैध है।

Image credits: Tisas
Hindi

6-7 लाख रुपए है जिगाना पिस्टल की कीमत

जिगाना पिस्टल की कीमत 6-7 लाख रुपए है। इसका निर्माण 2001 से किया जा रहा है। जिगाना पिस्टल के कई वैरिएंट हैं। इस्तेमाल में आसान और भरोसेमंद होने के लिए यह अधिक पसंद किया जाता है।

Image credits: Tisas
Hindi

जिगाना पिस्टल से कम होता है रिकॉइल

जिगाना पिस्टल से रिकॉइल कम होता है। गोली चलाने पर इससे कम झटका लगता है। इस खूबी के चलते जिगाना से सटीक निशाना लगाना आसान होता है।

Image credits: Tisas
Hindi

जिगाना एम16 में है 126 मिमी का बैरल

जिगाना एम16 में फ्रेम पर एक छोटा अंडरबैरल डस्टकवर और 126 मिमी का बैरल था। जिगाना टी में भारी और थोड़ी लंबी स्लाइड, लंबे डस्टकवर के साथ एक बेहतर फ्रेम और 130 मिमी का बैरल है।

Image credits: Tisas
Hindi

आकार में छोटा है जिगाना टी पिस्टल

जिगाना टी पिस्टल आकार में छोटा है। इसके बैरल की लंबाई 103 मिमी है। जिगाना में 15 राउंड या 17 राउंड क्षमता वाली डबल स्टैक मैगजीन लगती है।

Image credits: Tisas

महाराष्ट्र की नई लेडी बॉस: मंत्री-मुख्यमंत्री, कमिश्नर भी करेंगे सलाम!

लोनावला के भुशी बांध की खूबसूरत तस्वीरें: जहां एक गलती से हो जाती मौत

कौन है वो महिला-जिसकी आइसक्रीम में निकली कटी उंगली, चीखते हुए भागी

असिस्टेंट डायरेक्टर बहू, 1 करोड़ की सुपारी देकर कराई ससुर की हत्या