महाराष्ट्र के पुणे की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लग्जरी लाइफ की डिमांड से फर्जी सर्टिफिकेट और ऑडी कार...इसी बीच उनकी संपत्ति को लेकर खुलासा हुआ है।
पूजा खेडकर खिलाफ चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच उनका तबादला पुणे से वॉशिम जिला कर दिया गया है। साथ ही जांच के लिए एक कमेठी का गठन कर दिया गया है
पूजा खेडकर ने 2023 में आईएएस की नौकरी ज्वॉनिंग से पहले अपनी आय की सरकार को जो जानकारी दी थी, उसके मुताबिक उनके पास 17-22 करोड़ की प्रॉपर्टी है। यानि वह करोड़पति हैं।
पूजा की दी जानकारी के मुताबिक, पुणे में उन्होंने 2 प्लॉट खरीदे हैं। एक प्लॉट 42 लाख तो दूसरा प्लॉट 43 लाख 50 हजार रुपए में खरीदा था। अभी उनकी मार्केट वैल्यू 8 करोड़ के करीब है।
पूजा ने बताया था कि पुणे में 20 लाख रुपए में 4.74 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। अब इसकी कीमत 3 से 4 करोड़ रुपए है। 20 लाख रुपए में 4.74 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। जिसकी कीमत 4 करोड़ है।
पूजा खेडकर को उनकी मां ने करीब 1.25 करोड़ रुपए की जमीन गिफ्ट की है। वहीं सवेदी में 2019 में 20 लाख भी खरीदी, जिसकी मौजूदा समय में कीमत 45 लाख है।
बता दें कि पूजा खेडकर इन सभी प्रॉपर्टी से हर साल करीब 42 से 45 लाख रुपए कमाती हैं। वहीं उनके पिता दिलीप खेडकर महाराष्ट्र सरकार के रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं।
बता दें कि पूजा खेडकर साल 2023 बैच की IAS अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में 841वीं रैंक हासिल की है।
IAS पूजा खेडकर पर आरोप है विकलांगता का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर आईएएस बनी हैं।वहीं पूजा जिस ऑडी कार से घूमती थी, उस पर 26 हजार रुपए का जुर्माना बकाया है।