Hindi

कौन हैं पुणे कलेक्टर सुहास,जिनकी वजह से IAS पूजा खेडकर का सच आया सामने

Hindi

विवादों में हैं ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर

महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर कई गंभीर आरोप हैं, जिसके चलते वह विवादों में हैं। लेकिन पूजा खेड़कर चर्चा में सबसे पहले पुणे कलेक्टर सुहास दिवसे की वजह से आईं।

Image credits: google
Hindi

कलेक्टर दिवसे से पूजा खेडकर ने की डिमांड

दरअसल, पूजा ने पुणे में ज्वॉनिंग के दौरान कलेक्टर दिवसे से डिमांड की थी, उन्हें बड़ा बंगला-सुरक्षा में पुलिस और निजी स्टॉफ के लिए दफ्तर चाहिए, साथ ही लग्जरी कार की मांग की थी।

Image credits: social media
Hindi

पूजा खेडकर का सच ऐसे आया सामने

पूजा खेड़कर की इन्हीं मागों को अनुचित बताते हुए मुख्य सचिव को शियकात भेजी, जिसके बाद पूजा खेडकर के खिलाफ एक्शन हुआ। वाशिम जिले में तबादला कर दिया गया।

Image credits: social media
Hindi

खतरे में है IAS पूजा खेडकर की नौकरी

पुणे के कलेक्टर डॉ. सुहास दिवसे के शिकायत के बाद पूजा के एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं। अब तो बात उनकी पर आ चुकी है। अगर आरोप सही हुए तो उन्हें नौकरी से हटाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

IAS पूजा ने UPSC एग्जाम

पूजा खेड़कर को लेकर जांच हुई और बताया जा रहा है कि उन्होंने यूपीएससी पास करने के लिए भी कथित तौर पर फर्जी विकलांगता और OBC प्रमाण पत्र पेश किया था।

Image credits: social media
Hindi

2009 बैच के ias हैं सुहास दिवासे

आईएएस अधिकारी सुहास दिवासे 2009 से महाराष्ट्र कैडर के आईएएस हैं। दिवासे ने सबसे पहले कृषि आयुक्त का पद संभाला था।

Image credits: social media
Hindi

पीएमआरडीए के चीफ भी रहे

बाद में दिवसे पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया।

Image credits: social media
Hindi

सुहास दिवसे पुणे में हैं कलेक्टर

सुहास दिवसे भंडारा के जिला कलेक्टर के रूप में भी काम किया है और पिंपरी चिंचवड़ न्यू टाउन डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रमुख  रहे। अभी वो पुणे में कलेक्टर हैं।

Image credits: social media
Hindi

2023 बैच की IAS हैं पूजा खेडकर

बता दें कि पूजा खेडकर महाराष्ट्र कैडर की 2023 बैच की IAS अधिकारी हैं। उन्होंने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 841 हासिल की थी। पहली पोस्टिंग वह पुणे की डिप्टी कल्केटर बनीं।

Image credits: social media

IAS बेटी पूजा खेडकर की मां और करामाती निकली, कर बैठी एक बड़ी गलती

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे अखिलेश-ममता और लालू, इनका हो रहा इंतजार

IAS बनने से पहले ही करोड़पति हो गईं थी पूजा खेडकर, हर साल कमाती 45 लाख

लग्जरी Life की शौकीन IAS पूजा खेडकर किसी मॉडल से कम नहीं, देखिए फोटोज