Hindi

IAS बेटी पूजा खेडकर की मां और करामाती निकली, कर बैठी एक बड़ी गलती

Hindi

पूजा खेडकर के बाद अब उनकी मां फंसी

महाराष्ट्र के पुणे की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर लंबे समय से विवादों मे बनी हुई हैं। उनपर फर्जीवाड़े से लेकर और भी कई गंभीर आरोप लगे हैं। अब उनकी मां की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिस्तौल लहराते दिखीं पूजा खेडकर की मां

दरअसल, आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह पिस्तौल लहराते हुए दिख रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

ias पूजा खेडकर की मां की गुंडागर्दी

मनोरमा खेडकर पर आरोप है कि वह पिस्तौल दिखात हुए किसानों को धमका रही हैं। खबर है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

Image credits: social media
Hindi

पूजा खेडकर की मां का वीडियो वायरल

पूजा खेडकर की मां इस वायरल वीडियों में किसानों को कह रही हैं, कि अगर तुने अंदर आने की कोशिश की तो ठीक नहीं होगा। सबको जेल की सजा करवा दूंगी।

Image credits: social media
Hindi

पुणे के मुलशी का है वीडियो

बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र के पुणे के मुलशी तहसील का है। जहां खेत में मनोरमा खेडकर किसानों को जबरन उनकी जमीन हड़पने की कोशिश में बंदूक से धमकी दे रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

किसान ने बताई पूरी कहानी

पुणे के किसान कुलदीप पासलकर ने शिकायत की है कि मनोरमा खेडकर ने जबरन उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें बंदूक की नोक पर धमकी देने लगीं।

Image credits: social media
Hindi

पुणे पुलिस इसकी करेगी जांच

पुलिस ने आईएएस पूजा खेडकर की मां पर मामला दर्ज जांच कर रही है कि मनोरमा जिस बंदूक को लहरा रही हैं, उसका उनके पास लाइसेंस है या नहीं

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं पूजा खेडकर आईएएस अधिकारी

आईएएस पूजा खेडकर 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी के एज्जाम में पास होकर 841वीं रैंक हासिल की है। वो वीआईपी ट्रीटमेंट  को लेकर वह विवादों में हैं।

Image credits: social media

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे अखिलेश-ममता और लालू, इनका हो रहा इंतजार

IAS बनने से पहले ही करोड़पति हो गईं थी पूजा खेडकर, हर साल कमाती 45 लाख

लग्जरी Life की शौकीन IAS पूजा खेडकर किसी मॉडल से कम नहीं, देखिए फोटोज

क्या है जिगाना गन, जिसे खरीद सलमान का मर्डर करना चाहता था बिश्नोई गैंग