महाराष्ट्र पुणे की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने नाम नहीं रही हैं। अब उनकी नौकरी पर भी संकट मडराने लगा है। क्योंकि उनपर फर्जीवाड़ा करके यूपीएससी पास करने का आरोप है।
पूजा खेडकर के विवादों की जांच के लिए एक कमेठी का गठन कर दिया है। सोमवार रात 10 बजे पुलिस की एक टीम उनके वाशिव वाले घर पहुंची। लेकिन वह 1 बजे घर से बाहर निकलीं।
पुलिस टीम उनपर लग रहे आरोपों के बारे में पूछताछ करने के लिए रात को घर पहुंची थी। हालांकि उनसे क्या पूछताछ हुई, उन्होंने क्या जबाव दिए यह अभी सामने नहीं आया है।
दरअसल महाराष्ट्र पुलिस पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर और मां मनोरमा खेडकर की लगातार तलाश कर रही है। लेकिन दोनों फरार हो गए हैं। उनको फोन भी बंद बता रहे हैं।
पूजा खेडकर की मां पर आरोप है कि उन्होंने पिस्तौल की दम पर किसानों की जमीन कब्जा की हुआ है। इतना ही नहीं किसानों को जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगा है।
वहीं सभी आरोपों को लेकर पूजा खेडकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा-उन्होंने गैरकानूनी कुछ भी नहीं किया। सभी आरोपों का जवाब कमेटी के सामने देंगी।