एक महिला कांस्टेबल जो थार में घूमती थी, इंस्टा पर शौक दिखाती थी...अब दो बार गिरफ्तार! क्या ये सिर्फ नशे का मामला है या कुछ और बड़ा राज़ छिपा है उसकी लग्ज़री लाइफ के पीछे?
अमनदीप कौर, पंजाब पुलिस की वो कांस्टेबल हैं, जो इंस्टा पर लग्जरी लाइफस्टाइल, थार गाड़ी और ब्रांडेड एक्सेसरीज़ को लेकर वायरल हुईं। सोशल मीडिया पर उसे ‘थार वाली कांस्टेबल’ कहते हैं।
अप्रैल 2025 में अमनदीप को 17.7 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार हुई थी। वह खुद महिंद्रा थार चला रही थीं, जिसमें से नशा बरामद हुआ। पंजाब पुलिस ने उसे तुरंत सेवा से बर्खास्त कर दिया।
अमनदीप इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थीं। ब्रांडेड घड़ियों, महंगी कारों और स्टाइलिश लुक के चलते उसके 30,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए। वह पंजाबी गानों पर वर्दी में रील बनाती थीं।
पंजाब पुलिस ने पहले ही आदेश जारी किए थे कि कोई भी वर्दी में रील या वीडियो पोस्ट नहीं करेगा। लेकिन अमनदीप लगातार ऐसे वीडियो पोस्ट करती रहीं, जिनमें पुलिस का मज़ाक तक उड़ाया गया।
अब अमनदीप कौर एक बार फिर गिरफ्तार की गई हैं। लेकिन इस बार मामला नशे से नहीं, बल्कि आय से अधिक संपत्ति का है। जांच में सामने आया है कि उनकी लाइफस्टाइल उनकी सैलरी से मेल नहीं खाती।
महंगी गाड़ियां, ब्रांडेड बैग्स और शौकीन लाइफस्टाइल… सबने सवाल खड़े किए कि इतनी कम सैलरी में इतना सब कैसे? क्या उनके पास कोई दूसरा ‘स्रोत’ था? पुलिस और विजिलेंस जांच कर रही है।
एक वायरल रील में वह महिंद्रा थार के आगे पंजाबी गाने पर लिप-सिंक करती दिखती हैं। उनके पालतू शिह त्ज़ु को भी फैंसी ड्रेस में दिखाया गया है, जिससे उसकी छवि और भी ग्लैमरस बन गई थी।
पंजाब सरकार और पुलिस विभाग नशे व भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपना चुका है। अमनदीप की दोबारा गिरफ्तारी से मामला गंभीर हो गया है। अब सबकी निगाहें जांच के नतीजों पर टिकी हैं।