दिल्ली आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद आज अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायक-मंत्रियों की बैठक बुलाई है। दिल्ली में मिली हार से निराश नहीं होने के लिए मोटिवेट करेंगे।
CM मान पिछले तीन से दिल्ली ही थे। आज ही पंजाब के लिए निकले हैं। दिल्ली में जिस तरह से आप को हार मिली है, वह टेंशन में आ गए हैं, सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक को टाल दिया है।
इसी बीच पंजाब में नेता प्रतिपक्ष प्रताव सिंह बाजवा ने बयान दिया है कि दिल्ली में हार के बाद अब केजरीवाल की नजर पंजाब पर है। उनके पंजाब के सीएम बनने की संभावना है।
वहीं बाजवा ने कहा कि AAP के करीब 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। वह हमारे साथ सरकार बनने को राजी हैं। बता दें कि इसी बयान के बाद केजरीवाल ने आप विधायकों की बैठक बुलाई है।
बता दें कि पंजाब में दो साल बाद यानि 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भगवंत मान और आप ने दिल्ली में मिली हार से सबक लेकर अभी से चुनाव पर फोकस कर दिया है।
वहीं कांग्रेस की तरह बीजेपी नेता सुभाष शर्मा ने भी यह दावा किया कि केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। लुधियाना सीट खाली है, वहां से चुनाव लड़कर पंजाब सरकार में हो जाएं।