Hindi

Rail यात्रियों की बल्ले-बल्ले, पंजाब में ट्रेनों का किराया 75% तक कम

Hindi

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी

ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने पंजाब में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के किराये में 75 प्रतिशत तक की कमी कर दी है।

Image credits: social media
Hindi

पुराना किराया किया बहाल

रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों में पुराना किराया बहाल कर दिया है। इस कारण यात्रियों को ट्रेनों से सफर करना काफी सस्ता और सुविधाजनक हो गया है।

Image credits: social media
Hindi

आदेश हो गए जारी

इस संबध रेलवे के नई दिल्ली मुख्यालय से आदेश भी जारी हो गए हैं। जिसके चलते रेलवे ने नए किराये को 14 मार्च से लागू कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

पठानकोट से अमृतसर ट्रेन में किराया कम

रेलवे ने पठानकोट से अमृतसर जानेवाली ट्रेनों का किराया काफी कम कर दिया है। जिससे अमृतसर, जालंधर, उधमपुर की तरफ यात्रा करने वालों को काफी राहत मिली है।

Image credits: social media
Hindi

अब ये रहेगा किराया

पठानकोट से जम्मूतवी का किराया पहले 50 था जो अब 25 हो गया है। पठानकोट से विजयपुर 45 से 20 हो गया। पठानकोट से संबा 40 की जगह 20 और पठानकोट से कठुआ 30 की जगह 10 रुपए हो गया है।

Image credits: social media

सिद्धू का राजनीति से संन्यास? नहीं लड़ेंगे चुनाव...जानिए क्या करेंगे

जन्म होते ही सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई बना करोड़पति, गाड़ी-बंगला सब

जूनियर मूसेवाला के लिए मां का संघर्ष: 4 महीने घर से नहीं निकली बाहर

कोई मंत्री तो कोई सिंगर: आप ने पंजाब में इन 8 चर्चित लोगों को उतारा