ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने पंजाब में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के किराये में 75 प्रतिशत तक की कमी कर दी है।
रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों में पुराना किराया बहाल कर दिया है। इस कारण यात्रियों को ट्रेनों से सफर करना काफी सस्ता और सुविधाजनक हो गया है।
इस संबध रेलवे के नई दिल्ली मुख्यालय से आदेश भी जारी हो गए हैं। जिसके चलते रेलवे ने नए किराये को 14 मार्च से लागू कर दिया है।
रेलवे ने पठानकोट से अमृतसर जानेवाली ट्रेनों का किराया काफी कम कर दिया है। जिससे अमृतसर, जालंधर, उधमपुर की तरफ यात्रा करने वालों को काफी राहत मिली है।
पठानकोट से जम्मूतवी का किराया पहले 50 था जो अब 25 हो गया है। पठानकोट से विजयपुर 45 से 20 हो गया। पठानकोट से संबा 40 की जगह 20 और पठानकोट से कठुआ 30 की जगह 10 रुपए हो गया है।