पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा की है।
सीएम ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में होशियारपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 77 शिक्षकों का सम्मान किया, इस अवसर पर उन्होंने स्टेट अवॉर्ड, यंग टीचर अवॉर्ड से सम्मानित किया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि जल्द ही पंजाबी के साथ अन्य विषयों के अध्यापकों की भर्ती की जाएगी।
सीएम ने कहा-इस बार पेरेंट्स टीचर मीटिंग में 20 लाख अभिभावक शामिल हुए, टीचर और बच्चों के माता-पिता का एक दूसरे से मिलना जरूरी है। माता-पिता को पता हो कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं।
पंजाब के सैकड़ों अध्यापक सिंगापुर से पढ़ाने का तरीका सीखकर आए हैं। इस बार सरकारी स्कूल के 158 बच्चों ने जेई परीक्षा पास की है।