कौन है यह IPS, जो मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर-जानिए कैसे कमाई इतनी दौलत
Punjab Apr 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
152 करोड़ रुपए के मालिक हैं भुल्लर
पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर को देश का सबसे अमीर आईपीएस कहा जाता है। उनके पास 2-10 करोड़ नहीं, बल्कि 152 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
Image credits: social media
Hindi
गुरप्रीत सिंह ने 2016 में बताई थी दौलत
पुलिस के अफसर गुरप्रीत सिंह ने 2016 में अपनी अचल संपत्ति की घोषणा की। उस वक्त उनकी दौलत पंजाब के सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिहद नेता सुखबीर सिंह बादल से ज्यादा थी।
Image credits: social media
Hindi
सीएम और मंत्री से ज्यादा इनकी दौलत
बता दें कि उस समय तक पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की संपत्ति 48 करोड़ रुपए और बादल की कुल संपत्ति 102 करोड़ रुपए थी। जबकि भुल्लर के पास 45 करोड़ को तो सिर्फ जमीन ही है।
Image credits: social media
Hindi
8 मकान और दिल्ली में फार्म हाउस
गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया था कि उनके पास आठ मकान, चार कृषि और तीन व्यावसायिक भूखंड हैं। इतना ही नहीं उनके पास 85 लाख रुपए की व्यावसायिक संपत्ति और दिल्ली के सैनिक फार्म भी है।
Image credits: social media
Hindi
2004 बैच के आईपीएस हैं भुल्लर
गुरप्रीत सिंह भुल्लर 2004 बैच के आईपीएस हैं। आईपीएस से आईजी रैंक तक पहंचे हैं। मोहाली में उनका सबसे लंबा कार्यकाल रहा है। वो लुधियाना के पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम कर चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दादा भी IPS
गुरप्रीत सिंह भुल्लर को यह संपत्ति विरासत में मिली है। अधिकांश संपत्तियां उन्हें दादा-दादी से मिली हैं। उनके दादा गुरदयाल सिंह भुल्लर भी आईपीएस अधिकारी थे और जालंधर के एसपी थे।