Hindi

कौन है राधे मां का ये हैंडसम बेटा, जो बॉलीवुड में करने जा रहा एंट्री

Hindi

अब बेटी की वजह से चर्चा में राधे मां

स्वयं को देवी कहने वाली और मीडिया में चर्चा में रहीं राधे मां का बेटा अब चर्चा में आ गया है। राधे मां का बेटा बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहा है।

Image credits: facebook
Hindi

रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएगा हरजिंदर सिंह

राधे मां के इस बेटे का नाम हरजिंदर सिंह है। जो अब हीरो बन गया है। हरजिंदर ओटीटी डेब्यू करने जा रहा है। उनके साथ लीड एक्टर रणदीप हुड्डा हैं।

Image credits: facebook
Hindi

बेव सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' बना STF अफसर

हरजिंदर जिस बेव सीरीज में एंट्री करने जा रहे हैं, उसका नाम 'इंस्पेक्टर अविनाश' है। इस मूवी में वो एक एसटीएफ अधिकारी के रोल में होंगे।

Image credits: facebook
Hindi

फिल्म में सफल नहीं हुए तो करेंगे फैमिली बिजनेस

हरजिंदर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर वह फिल्में सफल नहीं हुए तो वह अपनी फैमिली बिजनेस को संभालेंगे।

Image credits: facebook
Hindi

17 साल की उम्र में राधे मां ने की थी शादी

राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है। जिनकी शादी 17 साल की उम्र में पंजाब के ही रहने वाले मोहन सिंह से हो गी थी।

Image credits: facebook
Hindi

राधे मां के दो बेटे हैं

राधे मां के दो बेटे हैं, जिसमें एक का नाम हरजिंदर सिंह और दूसरे का नाम भूपेंद्र सिंह है। अब राधे मां बड़े बेटे हरजिंदर सिंह पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं।

Image credits: facebook
Hindi

एक समय भक्त राधे मां को मानते थे भगवान

बता दें कि स्वयं को देवी कहने वाली ‘स्वयंभू’ धर्मगुरु ‘राधे मां’ के भक्तों की संख्या कम नहीं है। एक समय भक्त उन्हें देवी दुर्गा का अवतार मानते थे।

Image credits: facebook

क्यों आतंक के साये में है गोल्डन टेम्पल

पंजाब के CM की वाइफ की नई अपडेट, शादी के 9 महीने बाद की आई तस्वीरें