Hindi

अनंत अंबानी के वनतारा में राजस्थान से पहुंचे 30 हाथी, जानिये कारण

Hindi

अनंत और राधिका की प्री वेडिंग

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री​ वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। ऐसे में अनंत अंबानी से जुड़ी कई रोचक जानकारियां भी सामने आ रही है।

Image credits: social media
Hindi

अनंत को एनीमल से प्यार

अनंत अंबानी को एनीमल्स से बहुत प्यार है। यही कारण है कि उन्होंने वन्यजीवों के लिए वनतारा बनवाया है। जिसमें हाथी सहित कई जीव रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान से पहुंचे 30 हाथी

राजस्थान से वनतारा में 30 हाथी भेजे गए हैं। ये हाथी बीमार और काफी उम्रदराज है। जिनका वनतारा में जाने का बाद स्वास्थ बेहतर हो गया है।

Image credits: social media
Hindi

वनतारा में होता है इलाज

वनतारा में वन्यजीवों का इलाज भी होता है। यही कारण है कि राजस्थान से भी ऐसे 30 हाथी और हथिनी को भेजा गया है। जो काफी बीमार थे। लेकिन वहां पहुंचने के बाद ठीक हो गए।

Image credits: social media
Hindi

जामनगर में वनतारा

अंबानी परिवार द्वारा जामनगर गुजरात में वनतारा का निर्माण करवाया गया है। जो करीब एक हजार एकड़ में फैला हुआ है।

Image credits: social media

Rajasthan : 300 साल पुराने किले में बॉलीवुड अभिनेत्री सुरभि की शादी

तापसी पन्नू राजस्थान के उदयपुर में करेगी बॉयफ्रेंड मैथियास के साथ शादी

राजकुमारी हैं विक्रमादित्य सिंह पत्नी, शादी के डेढ़ साल बाद ही तलाक

कौन है सिक्स पैक लेडी, 2 बच्चों की मां-फिट इंडिया ब्रांड एंबेसडर