कौन है सिक्स पैक लेडी, 2 बच्चों की मां-फिट इंडिया ब्रांड एंबेसडर
Rajasthan Feb 28 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
चूल्हे-चौंके के बाद करती है जिम
राजस्थान में महिलाएं केवल चूल्हे चौके तक ही सीमित नहीं है। सरकारी नौकरियों के बाद फिटनेस के मामले में भी वह काफी आगे है।
Image credits: social media
Hindi
सिक्स पैक लेडी के नाम से मशहूर
ऐसे ही एक महिला गायत्री शर्मा है। जिसने आज अपनी फिटनेस के बूते सिक्स पैक लेडी के नाम से खुद की पहचान बनाई है।
Image credits: social media
Hindi
फिट इंडिया की ब्रांड एंबेसडर गायत्री
कहने में भले ही यह दो बच्चों की मां हो। लेकिन इन्हें देखकर ऐसा कुछ नहीं लगता। यह फिट इंडिया की ब्रांड एंबेसडर भी है।
Image credits: social media
Hindi
5 हजार लोगों को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुकी
गायत्री अब तक 5 हजार लोगों को फिटनेस की ट्रेनिंग दे चुकी है। गायत्री रहती है कि महिलाएं सोचती है कि जिम में जाकर वह फिट रह सकती है।
Image credits: social media
Hindi
पति के बढ़ते वजन से ली प्रेरणा
यदि वह घर पर भी नियमित रूप से एक्सरसाइज करें तो फिटनेस कायम रख सकती है। गायत्री बताती है कि उनके सास और ससुर दोनों बीमार रहते थे और इसी दौरान पति का भी वजन बढ़ने लग गया।
Image credits: social media
Hindi
महिलाओं को ट्रेनिंग देती है गायत्री
ऐसे में लगा कि कहीं ना कहीं फिटनेस की जरूरत है। इसके बाद दोनों ने जिम खोला और गायत्री ने उसी जिम में महिलाओं को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
सुपर वुमन का जीता अवॉर्ड
देखते ही देखते वह बॉडीबिल्डर की तरह एक्सरसाइज करने लगी और अब किसी महिला बॉडीबिल्डर की तरह दिखती है। गायत्री ने एशिया स्तर पर सुपर वुमन सहित कई अवार्ड जीते हैं।