Hindi

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अनामिका का मर्डर, 12 सेकंड में मारी 3 गोलियां

Hindi

फलोदी से रोंगटे खड़े करने वाली खबर

राजस्थान के फलोदी जिले से रोंगटे खड़े करने वाली खबर है। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अनामिका बिश्नोई का मर्डर कर दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

अऩामिका के 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर

इंस्टाग्राम पर अनामिका के कुछ ही दिनों में 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर हो गए थे , वह सिर्फ 7 लोगों को फॉलो करती थी।

Image credits: social media
Hindi

अनामिका की 12 साल पहले हुई थी शादी

रेडीमेड गारमेंट शॉप चलने वाली अनामिका की शादी 12 साल पहले बीकानेर जिले के रहने वाले महीराम विश्नोई से हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

पति को छोड़ पिता के घर रह रही थी

5 साल से दोनों में अनबन चल रही थी और पारिवारिक विवाद थे। इसलिए वह फलोदी जिले में अपने पिता के पास रह रही थी।पिता ने अनामिका को रेडीमेड गारमेंट की शॉप खुला कर दी थी। 

Image credits: social media
Hindi

पति आया और दनादन मारी गोलियां

शॉप के काउंटर पर बैठकर वह मोबाइल चेक कर रही थी, इसी दौरान पति महिराम आया।‌ 12 सेकंड में बेहद नजदीक से तीन गोली मारी और अनामिका की हत्या कर दी।‌

Image credits: social media
Hindi

मौत से 1 घंटे पहले बदला था स्टेटस

अनामिका ने 1 घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस स्टोरी अपलोड की थी। अनामिका ने इंस्टाग्राम पर ऐनी बिश्नोई के नाम से अकाउंट बनाया था , उसके सोशल मीडिया पर और भी फॉलोअर थे।

Image credits: social media

अनंत अंबानी की शादी में राजस्थान की गरिमा का ब्लू पॉटरी डेमोंसट्रेशन

देखिए डेढ़ सौ साल पुरानी शाही कारें, जयपुर से इटली से तक इनकी चर्चा

राजस्थान में 2 जिलों की SP यह IPS ऑफिसर, खबसूरती में एक्ट्रेस भी पीछे

IPS रंजिता शर्मा ने Join करते ही दिया ऐसा आदेश, सब की हो गई बोलती बंद