राजस्थान में आईपीएस अधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला हुआ। जिसमें ज्येष्ठा मैत्रयी को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया।
तबादलों में इन अफसरों में सबसे ज्यादा चर्चा में आईपीएस अफसर ज्येष्ठा की हो रही है। क्योंकि उन्हें दो जिलों का एसपी बनाया है। भिवाड़ी के साथ खैरथल-तिजारा की एसपी रहेंगी
बता दे कि ज्येष्ठा मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना जिले की रहने वाली है। जो 2018 बीच की आईपीएस अधिकारी है। इससे पहले 2014 में मध्य प्रदेश में वह यूपीएससी परीक्षा पास कर डीएसपी बनीं।
डीएसपी रहते ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और उनका सिलेक्शन भी हो गया।इसके पहले भीलवाड़ा एडिशनल एसपी, डीसीपी क्राइम जयपुर सहित अन्य कई पदों पर सेवाएं दे चुकी है
बता दें कि आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रयी के पिता गिरिश चंद आर्य एमबीईबी में पोस्टेड हैं। वहीं उनकी मां मंजू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गुना में प्रिंसिपल हैं।
ज्येष्ठा मैत्रयी एमपीपीएससी पास करके बतौर DSP मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में डीएसपी भी रहीं। इस दौरान उन्होंने कई बड़े अपराधियों को पकड़ा था।