Hindi

दूल्हा बने CM मोहन यादव के बेटे, डेजर्ट बाइक पर मंडप में पहुंची दुल्हन

Hindi

सीएम यादव की शादी में होंगे कई नेता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की शादी आज पुष्कर में होने जा रही है।शादी में की लोग शामिल होने जा रहे। राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा भी पहुंचेंगे।

Image credits: social media
Hindi

पुष्कर में मोहन यादव का पूरा परिवार

सीएम यादव के बेटे वैभव की शादी के कार्यक्रम अजमेर के पुष्कर में आयोजित हो रहे हैं। कल शाम मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनका पूरा परिवार पहुंच चुका है।

Image credits: social media
Hindi

धर्म मंदिर पहुंचे सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज शादी की रस्में शुरू होने से पहले अपने पूरे परिवार के साथ धर्म मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचा।

Image credits: social media
Hindi

पुष्करा होटल में ही रिसेप्शन पार्टी

आज शाम को पुष्करा होटल में ही रिसेप्शन पार्टी होगी। जिसमें कई बड़े राजनेता भी शामिल होंगे।शादी को लेकर करीब 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी पुष्कर में तैनात किए गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

कौन है सीएम मोहन यादव की बहू

आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के सीएम ये बेटे की शादी किसी पूंजीपति के यहां नहीं बल्कि हरदा के किसान परिवार की बेटी शालिनी से होने जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

हल्दी की रस्म और रिंग सेरेमनी

बता दें कि पुष्कर के रिसॉर्ट में शुक्रवार को मेहंदी व हल्दी की रस्म और रिंग सेरेमनी हुई। आज वैभव और शालिनी शादी के 7 फेरे लेंगे।

Image credits: GOOGLE
Hindi

डेजर्ट बाइक से हुी एंट्री

सीएम के बेटे की शादी की सबसे अनोखी बात यह है कि दूल्हा वैभव औक दुल्हन शालिनी की एंट्री किसी लग्जरी कार नहीं, बल्कि डेजर्ट बाइक हुई। दोनों मंडप तक बाइक से ही पहुंचे।

Image credits: GOOGLE

कौन है यह लड़की, जो अपनी आवाज से तोड़ देती है कांच के गिलास

Rajasthan बड़े अस्पताल ने ले ली इकलौते बेटे की जान, अब कौन चलाएगा घर

Leopard के आतंक से मची दहशत, छतों पर कूद-कूदकर लोगों को मारा पंजा

Rajasthan ट्रांसफर पे ट्रांसफर, 7 दिन के अंदर कई IPS के दोबारा तबादले