राजस्थान में एक तेंदुआ अचानक कहीं से आकर एक छत से दूसरी छत पर कूदता रहा, इस दौरान उसने किसी को पंजा मारा, किसी का मांस नोछा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
राजस्थान के उदयपुर जिले के बोरिया गांव में नजदीक स्थित जंगल से आए एक तेंदुए ने 2 घंटे तक एक छत से दूसरी छत पर कूदकर लोगों को घायल किया। जिससे गांव वाले काफी परेशान हो गए।
तेंदुए ने दो फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों सहित पांच लोगों को घायल किया। लेपर्ड को पकड़ने में वन विभाग की टीम को करीब 8 घंटे का समय लगा। जिसके बाद उसे ट्रेंकुलाइज करके ले जाया गया।
ट्रेंकुलाइज करने आए वन विभाग के कर्मचारियों पर 10 फीट दूर से छलांग लगाकर लेपर्ड ने हमला किया । जिससे गांव में दहशत मच गई । लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहे थे।
लेपर्ड गोरिया गांव में घुसाकर आबादी क्षेत्र में एक छत पर जाकर बैठकर जोर से दहाड़ने लगा। आवाज सुनकर सभी लोगो ने एक दूसरे को अलर्ट किया।
राजस्थान के उदयपुर और सवाई माधोपुर दो ऐसे इलाके हैं जहां लेपर्ड का मूवमेंट सबसे अधिक रहता है। ये कई बार आबादी वाले इलाके की तरफ आ जाते हैं।