Hindi

Leopard के आतंक से मची दहशत, छतों पर कूद-कूदकर लोगों को मारा पंजा

Hindi

छतों पर कूदकर किया घायल

राजस्थान में एक तेंदुआ अचानक कहीं से आकर एक छत से दूसरी छत पर कूदता रहा, इस दौरान उसने किसी को पंजा मारा, किसी का मांस नोछा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Image credits: social media
Hindi

उदयपुर जिले में लेपर्ड का आतंक

राजस्थान के उदयपुर जिले के बोरिया गांव में नजदीक स्थित जंगल से आए एक तेंदुए ने 2 घंटे तक एक छत से दूसरी छत पर कूदकर लोगों को घायल किया। जिससे गांव वाले काफी परेशान हो गए।

Image credits: social media
Hindi

वन विभाग की टीम भी घायल

तेंदुए ने दो फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों सहित पांच लोगों को घायल किया। लेपर्ड को पकड़ने में वन विभाग की टीम को करीब 8 घंटे का समय लगा। जिसके बाद उसे ट्रेंकुलाइज करके ले जाया गया।

Image credits: social media
Hindi

10 फीट छलांग लगाकर हमला

ट्रेंकुलाइज करने आए वन विभाग के कर्मचारियों पर 10 फीट दूर से छलांग लगाकर लेपर्ड ने हमला किया । जिससे गांव में दहशत मच गई । लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

दहाड़ने लगा तेंदुआ तो फूली लोगों की सांसे

लेपर्ड गोरिया गांव में घुसाकर आबादी क्षेत्र में एक छत पर जाकर बैठकर जोर से दहाड़ने लगा। आवाज सुनकर सभी लोगो ने एक दूसरे को अलर्ट किया।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान के इन जिलों में तेंदुआ

राजस्थान के उदयपुर और सवाई माधोपुर दो ऐसे इलाके हैं जहां लेपर्ड का मूवमेंट सबसे अधिक रहता है। ये कई बार आबादी वाले इलाके की तरफ आ जाते हैं।

Image credits: social media

Rajasthan ट्रांसफर पे ट्रांसफर, 7 दिन के अंदर कई IPS के दोबारा तबादले

कौन है 8 करोड़ लोगों में यह स्पेशल शख्स, जिसके लिए CM ने छोड़ दी पावर

खाटू श्याम-सालासर हनुमान तक चलेगी ट्रेन, नई रेल लाईन की तैयारी

पहली बार में UPSC पास कर बना IPS, माता-पिता के साथ बेचता था सब्जी