खाटू श्याम-सालासर हनुमान तक चलेगी ट्रेन, नई रेल लाईन की तैयारी
Rajasthan Feb 22 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
भक्तों के लिए खुशखबर
देशभर के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब खाटू श्याम या सालासर जाने वाले भक्तों को एक साथ दोनों धार्मिक स्थलों के दर्शन हो जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
अब तक नहीं इस रूट पर ट्रेन
राजस्थान में खाटू श्याम और सालासर हनुमान दोनों स्थानों पर दर्शन करने के लिए भक्तों को अलग अलग जाना पड़ता है। क्योंकि इन दोनों स्थानों को जोड़ने के लिए अब तक कोई रेल सुविधा नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
रेलवे लाइन के लिए सर्वे
राजस्थान में लोहारू से पिलानी तक और खाटूश्यामजी, सालासर और सुजानगढ़ के बीच रेलवे लाइन के लिए सर्वे किया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
रेल लाइन के लिए बजट
यहां नई रेल लाइन सर्वे के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1.72 करोड़ रुपए का बजट आंवटित किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे डलेगी नई लाइन
लोहारू से पिलानी के लिए किए जाने वाले सर्वे के लिए 60 लाख और खाटूश्यामजी, सालासर रूट के लिए 12 लाख 50 हजार रुपए आवंटित हुए हैं। सर्वे के बाद रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को पेश की जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
करोड़ों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु
खाटू श्याम और सालासर हनुमान के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। लेकिन दोनों स्थान के लिए सीधी कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण उन्हें दोनों जगह अलग अलग जाना पड़ता है।
Image credits: social media
Hindi
बचेगा समय और पैसा
खाटू श्याम और सालासर को कनेक्ट करने वाली ट्रेनें शुरू होने से लाखों भक्तों का समय और पैसा दोनों बचेगा। क्योंकि ट्रेन में बसों या टैक्सी की अपेक्षा कम पैसा लगता है।
Image credits: social media
Hindi
देशभर से आते हैं स्टूडेंट्स
पिलानी में बिट्स पिलानी इंस्टिट्यूट है। जहां देश भर से स्टूडेंट्स पढ़ाई करने के लिए आते हैं। ट्रेन सुविधा शुरू होने से उन्हें भी आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।