देशभर के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब खाटू श्याम या सालासर जाने वाले भक्तों को एक साथ दोनों धार्मिक स्थलों के दर्शन हो जाएंगे।
राजस्थान में खाटू श्याम और सालासर हनुमान दोनों स्थानों पर दर्शन करने के लिए भक्तों को अलग अलग जाना पड़ता है। क्योंकि इन दोनों स्थानों को जोड़ने के लिए अब तक कोई रेल सुविधा नहीं है।
राजस्थान में लोहारू से पिलानी तक और खाटूश्यामजी, सालासर और सुजानगढ़ के बीच रेलवे लाइन के लिए सर्वे किया जाएगा।
यहां नई रेल लाइन सर्वे के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1.72 करोड़ रुपए का बजट आंवटित किया गया है।
लोहारू से पिलानी के लिए किए जाने वाले सर्वे के लिए 60 लाख और खाटूश्यामजी, सालासर रूट के लिए 12 लाख 50 हजार रुपए आवंटित हुए हैं। सर्वे के बाद रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को पेश की जाएगी।
खाटू श्याम और सालासर हनुमान के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। लेकिन दोनों स्थान के लिए सीधी कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण उन्हें दोनों जगह अलग अलग जाना पड़ता है।
खाटू श्याम और सालासर को कनेक्ट करने वाली ट्रेनें शुरू होने से लाखों भक्तों का समय और पैसा दोनों बचेगा। क्योंकि ट्रेन में बसों या टैक्सी की अपेक्षा कम पैसा लगता है।
पिलानी में बिट्स पिलानी इंस्टिट्यूट है। जहां देश भर से स्टूडेंट्स पढ़ाई करने के लिए आते हैं। ट्रेन सुविधा शुरू होने से उन्हें भी आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।