राजस्थान के सीएम भजन लाल ने कल रात एक बड़ा फैसला लिया है और इस कारण उनकी तारीफ की जा रही है।
सीएम ने फैसला लिया है कि अब वे भी आम नागरिक की तरह रेड लाइट पर रूकेंगे और उनका काफिला भी तमाम नियम फॉलो करेगा।
उनके लिए अब यातायात को रोकना या डायवर्ट करना बंद कर दिया गया है। इसे आज से ही लागू कर दिया गया है। दरअसल इन सबके पीछे जयपुर के रहने वाले संदीप गुप्ता हैं।
संदीप गुप्ता वो शख्स है जो पिछले पंद्रह दिनों से अपनी गाड़ी पर पोस्टर लगाकर सीएम हाउस के नजदीक खड़े रहे, उनकी अपील थी कि सीएम खुद जाम से निजात दिलाए।
सीएम भजन लाल को संदीप गुप्ता की अपील पसंद आई और उन्होनें जाम से हल निकालने का तरीका निकाल लिया।
संदीप गुप्ता जयपुर में कारोबारी हैं, टैक्स से संबधित मामलों के जानकार हैं। चार्टडे अकाउंटेंट हैं। सामाजिक कार्यकर्ता हैं।वो अक्सर रूट क्लीयर कराते हुए भी उन्हें देखा जा सकता है।
संदीप गुप्ता ने पंद्रह दिन तक गांधी वादी तरीके से सीएम भजनलाल शर्मा के सामने अपना पक्ष रखा और अब सीएम ने उनकी पहल को मान लिया है।