Hindi

कौन है 8 करोड़ लोगों में यह स्पेशल शख्स, जिसके लिए CM ने छोड़ दी पावर

Hindi

पूरे राजस्थान में फैसले की तारीफ

राजस्थान के सीएम भजन लाल ने कल रात एक बड़ा फैसला लिया है और इस कारण उनकी तारीफ की जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

सीएम को भी बदलना पड़ा फैसला

सीएम ने फैसला लिया है कि अब वे भी आम नागरिक की तरह रेड लाइट पर रूकेंगे और उनका काफिला भी तमाम नियम फॉलो करेगा।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर के रहने वाले हैं संदीप

उनके लिए अब यातायात को रोकना या डायवर्ट करना बंद कर दिया गया है। इसे आज से ही लागू कर दिया गया है। दरअसल इन सबके पीछे जयपुर के रहने वाले संदीप गुप्ता हैं।

Image credits: social media
Hindi

जब सीएम ने दिलाई जाम से निजात

संदीप गुप्ता वो शख्स है जो पिछले पंद्रह दिनों से अपनी गाड़ी पर पोस्टर लगाकर सीएम हाउस के नजदीक खड़े रहे, उनकी अपील थी कि सीएम खुद जाम से निजात दिलाए।

Image credits: social media
Hindi

सीएम भजनलाल को पसंद आई अपील

सीएम भजन लाल को संदीप गुप्ता की अपील पसंद आई और उन्होनें जाम से हल निकालने का तरीका निकाल लिया।

Image credits: social media
Hindi

यपुर में कारोबारी हैं संदीप गुप्ता

संदीप गुप्ता जयपुर में कारोबारी हैं, टैक्स से संबधित मामलों के जानकार हैं। चार्टडे अकाउंटेंट हैं। सामाजिक कार्यकर्ता हैं।वो अक्सर रूट क्लीयर कराते हुए भी उन्हें देखा जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

15 दिन तक दिखाई गांधीवादी

संदीप गुप्ता ने पंद्रह दिन तक गांधी वादी तरीके से सीएम भजनलाल शर्मा के सामने अपना पक्ष रखा और अब सीएम ने उनकी पहल को मान लिया है।

Image credits: social media

खाटू श्याम-सालासर हनुमान तक चलेगी ट्रेन, नई रेल लाईन की तैयारी

पहली बार में UPSC पास कर बना IPS, माता-पिता के साथ बेचता था सब्जी

Rajasthan : इस नंबर पर दें अपराधियों की सूचना, आपकी पहचान रहेगी गुप्त

क्यों मिस वर्ल्ड पार्टिसिपेट लड़कियों ने राजस्थानी जूतियां बनाना सीखा