Hindi

Rajasthan ट्रांसफर पे ट्रांसफर, 7 दिन के अंदर कई IPS के दोबारा तबादले

Hindi

राजस्थान में 24 आईपीएस का ट्रांसफर

राजस्थान में देर रात 24 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस लिस्ट में 11 आईपीएस ऐसे हैं। जिनका 16 फरवरी को ट्रांसफर हुआ था। उनका फिर से तबादला कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

आईपीएस के यहां हुए तबादले

आईपीएस भवन भूषण को सीकर,राजन दुष्यंत को भीलवाड़ा,पूजा अवाना को फलौदी, विनीत कुमार बंसल को केकड़ी, श्याम सिंह को डूंगरपुर, नरेंद्र सिंह को ब्यावर, अनिल कुमार को सिरोही भेजा है।

Image credits: social media
Hindi

इनका भी हुआ तबादला

इसी प्रकार ज्ञानचंद यादव को जालौर, राजर्षि राज वर्मा को झुंझुनूं, वंदिता राणा को कोटपूतली बहरोड और जयेष्ठा मैत्री को भीलवाड़ा लगाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

16 फरवरी को ही हुआ था ट्रांसफर

ये सभी वे पुलिस अधीक्षक है जिनका 16 फरवरी को ही ट्रांसफर किया गया था। जिन्हें ड्यूटी ज्वॉइन करे हुए 3 से 4 दिन ही हुए थे कि उनका फिर दोबारा तबादला कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

ट्रांसफर बैन के अंतिम दिन ट्रांसफर

गुरुवार को ट्रांसफर बैन का आखिरी दिन था। ऐसे में पुलिस महकमे से लेकर कांस्टेबल लेवल और एसपी तक हजारों लोगों के तबादले हुए हैं। हालांकि चुनाव से पहले यह रूटीन काम होता है।

Image credits: social media

कौन है 8 करोड़ लोगों में यह स्पेशल शख्स, जिसके लिए CM ने छोड़ दी पावर

खाटू श्याम-सालासर हनुमान तक चलेगी ट्रेन, नई रेल लाईन की तैयारी

पहली बार में UPSC पास कर बना IPS, माता-पिता के साथ बेचता था सब्जी

Rajasthan : इस नंबर पर दें अपराधियों की सूचना, आपकी पहचान रहेगी गुप्त