अल्ट्रा सुप्रिनो ओपेरा सिंगर के बारे में आपने जरूर सुना होगा। जिसका विदेशों में काफी ज्यादा प्रचलन है। लेकिन अब राजस्थान में भी इसके प्रति रुचि बढ़ने लगी है।
राजस्थान की जयपुर की हर्षिता रेवाड़िया यह सिंगिंग सीख चुकी है। पूरे देश में केवल वही एक ऐसी सिंगर है जो अपनी आवाज से कांच का गिलास तोड़ दे।
दरअसल हर्षिता पढ़ाई में हमेशा से अच्छी नहीं थी लेकिन उसे सिंगिंग का हमेशा शौक रहा। 12वीं क्लास में साइंस बायो में वह फेल हो गई लेकिन उसे संगीत और सिंगिंग का इंटरेस्ट लगातार रहा।
हर्षिता कॉलेज में जाकर म्यूजिक की क्लास खुद लेने लगी और सेल्फ कॉन्फिडेंट बन गई। इसी दौरान उसे ओपेरा सिंगिंग के बारे में पता चला। बस फिर क्या था उसने तैयारी करना शुरू कर दिया।
हर्षिता ने पेरिस म्यूजिक फेस्टिवल, मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सहित कई किताब हासिल किए। डेब्यू सॉन्ग के लिए दादा साहब फाल्के खिताब जीतने वाली वह राजस्थान की पहली महिला है।
हर्षिता ने एक बार इंडिया गॉट टैलेंट में पार्टिसिपेट करते हुए अपनी आवाज से कांच का गिलास तोड़ दिया था। उनका असल नाम तो ऋषिता था लेकिन उनके चाहने वाले हर्षिता बुलाते हैं।