कौन है यह लड़की, जो अपनी आवाज से तोड़ देती है कांच के गिलास
Rajasthan Feb 24 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
अल्ट्रा सुप्रिनो ओपेरा सिंगर जैसा नाम
अल्ट्रा सुप्रिनो ओपेरा सिंगर के बारे में आपने जरूर सुना होगा। जिसका विदेशों में काफी ज्यादा प्रचलन है। लेकिन अब राजस्थान में भी इसके प्रति रुचि बढ़ने लगी है।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर की हर्षिता रेवाड़िया
राजस्थान की जयपुर की हर्षिता रेवाड़िया यह सिंगिंग सीख चुकी है। पूरे देश में केवल वही एक ऐसी सिंगर है जो अपनी आवाज से कांच का गिलास तोड़ दे।
Image credits: social media
Hindi
12वीं क्लास में हो गई थीं फेल
दरअसल हर्षिता पढ़ाई में हमेशा से अच्छी नहीं थी लेकिन उसे सिंगिंग का हमेशा शौक रहा। 12वीं क्लास में साइंस बायो में वह फेल हो गई लेकिन उसे संगीत और सिंगिंग का इंटरेस्ट लगातार रहा।
Image credits: social media
Hindi
म्यूजिक क्लास से बनाया सिंगर
हर्षिता कॉलेज में जाकर म्यूजिक की क्लास खुद लेने लगी और सेल्फ कॉन्फिडेंट बन गई। इसी दौरान उसे ओपेरा सिंगिंग के बारे में पता चला। बस फिर क्या था उसने तैयारी करना शुरू कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
दादा साहब फाल्के खिताब मिला
हर्षिता ने पेरिस म्यूजिक फेस्टिवल, मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सहित कई किताब हासिल किए। डेब्यू सॉन्ग के लिए दादा साहब फाल्के खिताब जीतने वाली वह राजस्थान की पहली महिला है।
Image credits: social media
Hindi
इंडिया गॉट टैलेंट में तोड़ा कांच
हर्षिता ने एक बार इंडिया गॉट टैलेंट में पार्टिसिपेट करते हुए अपनी आवाज से कांच का गिलास तोड़ दिया था। उनका असल नाम तो ऋषिता था लेकिन उनके चाहने वाले हर्षिता बुलाते हैं।