Hindi

कौन है MP के CM मोहन यादव की बहू शालिनी, जो उनके बेटे से कर रही शादी

Hindi

वीआईपीज की मौजूदगी शादी

सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव की शादी आज अजमेर के नजदीक पुष्कर में एक रिसोर्ट में हो रही है। शादी के फंक्शंस और वीआईपीज की मौजूदगी को देखते हुए पुष्करा रिसॉर्ट

Image credits: social media
Hindi

हल्दी और रिंग सेरेमनी हुई

सीएम के बेटे की शादी में आज जुडे रीत रिवाज चल रहे हैं, शाम को शादी की दावत में बड़े बड़े लोग शामिल होंगे। कल शुक्रवार को रिंग-सैरेमिनी की जा चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

सीएम की नई बहू कौन?

इस बीच वैभव की मंगेतर और अब होने वाली पत्नी शालिनी की चर्चा हो रही है। हर कोई जानना चाह रहा है कि सीएम की नई बहू कौन हैं।

Image credits: social media
Hindi

किसान की बेटी है सीएम की बहू

शालिनी गांव में रहने वलो किसान सतीश यादव की पुत्री हैं। वे हरदा क्षेत्र में रोलगांव के रहने वाले हैं। सतीश कुमार यादव सम्पन्न किसान हैं और उनके पास कई बीघा खेती की भूमि है।

Image credits: social media
Hindi

शालिनी और वैभव एक पहले से जानते

शालिनी और वैभव यादव कुछ समय से एक दूसरे को जानते थे और अब जब उनके पिता सीएम बने हैं तब दोनो का विवाह हो रहा है।

Image credits: social media
Hindi

एमपी में भी गुए रीति-विवाज

बता दें कि सीएम के बेटे की शादी से जुड़े कुछ रीत रिवाज मध्य प्रदेश में किए जा चुके हैं और अब राजस्थान के पुष्कर में शादी संपन्न होगी।

Image credits: social media

दूल्हा बने CM मोहन यादव के बेटे, डेजर्ट बाइक पर मंडप में पहुंची दुल्हन

कौन है यह लड़की, जो अपनी आवाज से तोड़ देती है कांच के गिलास

Rajasthan बड़े अस्पताल ने ले ली इकलौते बेटे की जान, अब कौन चलाएगा घर

Leopard के आतंक से मची दहशत, छतों पर कूद-कूदकर लोगों को मारा पंजा