अगर आप भी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं। तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि अब आप ट्रेन में शादी और प्री वेडिंग शूट करवा सकेंगे।
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान देशभर में मशहूर है। अब राजस्थान में प्री वेडिंग शूट और शादी के लिए लग्जरी ट्रेन की भी शुरुआत हो चुकी है।
पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का नाम तो आपने सुना ही होगा। इस ट्रेन में आप सफर करने के साथ ही अब शादी और प्री वेडिंग शूट सहित अन्य आयोजन भी कर सकेंगे।
इस ट्रेन में सफर के लिए लोग बेताब रहते हैं। इस ट्रेन का किराया बहुत अधिक है। इस कारण कुछ लोग ही इस ट्रेन का सफर कर पाते हैं। ये एक शाही ट्रेन है। जिसमें महलों जैसा अहसास होता है।
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा इस ट्रेन में प्री वेडिंग शूट और पोस्ट वेडिंग की शुरुआत कर दी गई है। जिससे रेलवे को राजस्व की भी प्राप्ति होगी।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि इस तरह की ट्रेन में डेस्टिनेशन वेडिंग करवाना आरटीडीसी का बड़ा फैसला है।
2010 में शुरु हुई इस ट्रेन में 5 स्टार होटल जैसी सुविधा हैं। ट्रेन से आप दिल्ली, आगरा, जयपुर, जोधपुर ,उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, भरतपुर की यात्रा कर सकते हैं।
इस ट्रेन की खासीयत इस बात से ही पता चलती है। कि इस ट्रेन में खाने पीने की पर्याप्त सुविधा होने के साथ ही स्पा, पार्लर और जिम भी है।
डेस्टिनेशन वेडिंग और प्री वेडिंग शूट के लिए रेलवे जल्द ही किराया सूची जारी कर देगा। ताकि जिन्हें इस ट्रेन में शादी या प्री वेडिंग शूट करवाना है वे बुकिंग कर सकें।