Hindi

IPS रंजिता शर्मा ने Join करते ही दिया ऐसा आदेश, सब की हो गई बोलती बंद

Hindi

दौसा एसपी का आदेश

आईपीएस अफसर रंजिता शर्मा हाल ही तबादला होकर दौसा एसपी बनी हैं। उन्होंने ज्वाइन करते ही देसा आदेश निकला की उनकी चर्चा चल पड़ी है।

Image credits: social media
Hindi

रातोंरात हुए तबादले

हालही 24 आईपीएस अफसरों के राजस्थान में तबादले हुए। जिसमें से 11 ऐसे अफसर हैं जिनके हालही तबादले हुए थे। उनके दोबारा तबादले कर दिए गए।

Image credits: social media
Hindi

रंजिता शर्मा ने लिया एक्शन

दौसा में एसपी के पद पर तैनात हुई रंजिता शर्मा को पुलिस महकमा हल्के में ले रहा था। लेकिन उन्होंने ज्वाइन करते ही ऐसा आदेश जारी किया। अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो गई है।

Image credits: social media
Hindi

सरल सौम्य स्वभाव

पुलिसकर्मियों और अफसरों को लग रहा था कि सौम्य और सरल दिखने वाली आईपीएस कुछ बड़ा फेरबदल नहीं करेंगी।

Image credits: social media
Hindi

28 पुलिसवालों के किए तबादले

आईपीएस ने ड्यूटी पर आते ही पहले दिन 28 एसएचओ और सीनियर पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए। इन पुलिसवालों के दो दिन पहले ही तबादले हुए थे।

Image credits: social media
Hindi

मनचाही जगह पहुंचे थे पुलिसवाले

पहले जारी हुई तबादला लिस्ट में कई पुलिसकर्मियों को मनचाही जगह पोस्टिंग मिल गई थी। उस लिस्ट को कैंसिल कर एसपी रंजिता शर्मा ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी।

Image credits: social media
Hindi

सुर्खियों में आई रंजित शर्मा

ट्रांसफर लिस्ट जारी होते ही रंजिता शर्मा सुर्खियों में आ गई। वे पूर्व एसपी वंदिता राणा से भी अधिक धाकड़ निकली। जिनकी चर्चा हर जगह होने लगी है।

Image credits: social media

Palace on Wheels Train अब ट्रेन में कर सकेंगे प्री वेडिंग शूट और शादी

कौन है MP के CM मोहन यादव की बहू शालिनी, जो उनके बेटे से कर रही शादी

दूल्हा बने CM मोहन यादव के बेटे, डेजर्ट बाइक पर मंडप में पहुंची दुल्हन

कौन है यह लड़की, जो अपनी आवाज से तोड़ देती है कांच के गिलास