IPS रंजिता शर्मा ने Join करते ही दिया ऐसा आदेश, सब की हो गई बोलती बंद
Rajasthan Feb 24 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
दौसा एसपी का आदेश
आईपीएस अफसर रंजिता शर्मा हाल ही तबादला होकर दौसा एसपी बनी हैं। उन्होंने ज्वाइन करते ही देसा आदेश निकला की उनकी चर्चा चल पड़ी है।
Image credits: social media
Hindi
रातोंरात हुए तबादले
हालही 24 आईपीएस अफसरों के राजस्थान में तबादले हुए। जिसमें से 11 ऐसे अफसर हैं जिनके हालही तबादले हुए थे। उनके दोबारा तबादले कर दिए गए।
Image credits: social media
Hindi
रंजिता शर्मा ने लिया एक्शन
दौसा में एसपी के पद पर तैनात हुई रंजिता शर्मा को पुलिस महकमा हल्के में ले रहा था। लेकिन उन्होंने ज्वाइन करते ही ऐसा आदेश जारी किया। अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो गई है।
Image credits: social media
Hindi
सरल सौम्य स्वभाव
पुलिसकर्मियों और अफसरों को लग रहा था कि सौम्य और सरल दिखने वाली आईपीएस कुछ बड़ा फेरबदल नहीं करेंगी।
Image credits: social media
Hindi
28 पुलिसवालों के किए तबादले
आईपीएस ने ड्यूटी पर आते ही पहले दिन 28 एसएचओ और सीनियर पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए। इन पुलिसवालों के दो दिन पहले ही तबादले हुए थे।
Image credits: social media
Hindi
मनचाही जगह पहुंचे थे पुलिसवाले
पहले जारी हुई तबादला लिस्ट में कई पुलिसकर्मियों को मनचाही जगह पोस्टिंग मिल गई थी। उस लिस्ट को कैंसिल कर एसपी रंजिता शर्मा ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी।
Image credits: social media
Hindi
सुर्खियों में आई रंजित शर्मा
ट्रांसफर लिस्ट जारी होते ही रंजिता शर्मा सुर्खियों में आ गई। वे पूर्व एसपी वंदिता राणा से भी अधिक धाकड़ निकली। जिनकी चर्चा हर जगह होने लगी है।