Hindi

देखिए डेढ़ सौ साल पुरानी शाही कारें, जयपुर से इटली से तक इनकी चर्चा

Hindi

लाखों लोग कारों को देखने पहुंच रहे

राजधानी जयपुर में विंटेज कार एग्जीबिशन चल रहा है। जो कि आज दूसरा दिन है। यह इवेंट जयपुर के जय महल पैलेस में चल रही है और इसे देखने लाखों लोग पहुंचे रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

महारानी गायत्री देवी की मर्सिडीज़ भी

विंटेज कार एग्जीबिशन में जयपुर की महारानी गायत्री देवी की मर्सिडीज़ , फोर्ड , कैडिलैक जैसी कारें शामिल हैं। जो 120 साल से 150 साल तक पुरानी है।

Image credits: social media
Hindi

इटली से आईं स्पेशल कार

महारानी गायत्री देवी की कार को इस एग्जीबिशन में शामिल करने के लिए इटली से मंगाया गया है । यह कार पिछले दिनों इटली भेज दी गई थी।

Image credits: social media
Hindi

1960 के दशक की मर्सिडीज़ कार

1960 के दशक में राजस्थान में सिर्फ दो मर्सिडीज़ कार थी , उनमें से एक महारानी गायत्री देवी के पास थी।

Image credits: social media
Hindi

120 विंटेज और क्लासिक कार

इस एग्जीबिशन में 120 विंटेज और क्लासिक कार शामिल हुई है । जो कोई इन स्पेशल कार को देख रहा वह देखते रह जा रहा।

Image credits: social media
Hindi

देशभर से जयपुर पहुंची कारें

इस एग्जीबिशन में शामिल होने के लिए यह तमाम विंटेज कर राजस्थान ही नहीं अलग-अलग राज्यों से जयपुर लाई गई है।

Image credits: social media
Hindi

कारों के साथ सेल्फी की मची होड़

इस एग्जीबिशन में पहुंच रहे लोगों में कार के साथ सेल्फी और वीडियो बनाने की होड़ मच रही है।

Image credits: social media

राजस्थान में 2 जिलों की SP यह IPS ऑफिसर, खबसूरती में एक्ट्रेस भी पीछे

IPS रंजिता शर्मा ने Join करते ही दिया ऐसा आदेश, सब की हो गई बोलती बंद

Palace on Wheels Train अब ट्रेन में कर सकेंगे प्री वेडिंग शूट और शादी

कौन है MP के CM मोहन यादव की बहू शालिनी, जो उनके बेटे से कर रही शादी