देखिए डेढ़ सौ साल पुरानी शाही कारें, जयपुर से इटली से तक इनकी चर्चा
Rajasthan Feb 25 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
लाखों लोग कारों को देखने पहुंच रहे
राजधानी जयपुर में विंटेज कार एग्जीबिशन चल रहा है। जो कि आज दूसरा दिन है। यह इवेंट जयपुर के जय महल पैलेस में चल रही है और इसे देखने लाखों लोग पहुंचे रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
महारानी गायत्री देवी की मर्सिडीज़ भी
विंटेज कार एग्जीबिशन में जयपुर की महारानी गायत्री देवी की मर्सिडीज़ , फोर्ड , कैडिलैक जैसी कारें शामिल हैं। जो 120 साल से 150 साल तक पुरानी है।
Image credits: social media
Hindi
इटली से आईं स्पेशल कार
महारानी गायत्री देवी की कार को इस एग्जीबिशन में शामिल करने के लिए इटली से मंगाया गया है । यह कार पिछले दिनों इटली भेज दी गई थी।
Image credits: social media
Hindi
1960 के दशक की मर्सिडीज़ कार
1960 के दशक में राजस्थान में सिर्फ दो मर्सिडीज़ कार थी , उनमें से एक महारानी गायत्री देवी के पास थी।
Image credits: social media
Hindi
120 विंटेज और क्लासिक कार
इस एग्जीबिशन में 120 विंटेज और क्लासिक कार शामिल हुई है । जो कोई इन स्पेशल कार को देख रहा वह देखते रह जा रहा।
Image credits: social media
Hindi
देशभर से जयपुर पहुंची कारें
इस एग्जीबिशन में शामिल होने के लिए यह तमाम विंटेज कर राजस्थान ही नहीं अलग-अलग राज्यों से जयपुर लाई गई है।
Image credits: social media
Hindi
कारों के साथ सेल्फी की मची होड़
इस एग्जीबिशन में पहुंच रहे लोगों में कार के साथ सेल्फी और वीडियो बनाने की होड़ मच रही है।