अनंत-राधिका की शादी, लेकिन मुकेश अंबानी से ज्यादा टेंशन में यह शख्स!
Rajasthan Mar 02 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मुकेश अंबानी से ज्यादा इन्हें टेशन
शादी में सबसे ज्यादा चिंता लड़के-लड़की के माता-पिता को होती है, इसी तरह की चिंता धन कुबेर मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को होंगी। लेकिन यहां कोई और हैं।
Image credits: social media
Hindi
जामनगर में दुनियाबर की बड़ी हस्तियां
अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग की टेंशन लेने वाले प्रेम सुख डेलू हैं, जो जामनगर में एसपी हैं। क्योंकि उनके शहर में इस वक्त देश दुनियां की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची हैं।
Image credits: social media
Hindi
बिल गेट्स से जुकरबर्ग अमिताभ तक
बिल गेट्स से जुकरबर्ग अमिताभ बच्चन और तमाम सेलिब्रिटीज जामनगर में हैं। जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपी डेलू को है। जरा सी चूक होने पर हड़कंप मच जाएगा।
Image credits: google
Hindi
IPS के पिता चलाते थे ऊंट गाड़ी
जामनगर एसपी प्रेम सुख डेलू मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। वह बीकानेर में जन्मे हैं और उनके पिता ऊंट गाड़ी चलाते थे।
Image credits: social media
Hindi
IPS प्रेम सुख डेलू का संघर्ष
प्रेम सुख डेलू का बचपन संघर्ष में बीता तो उन्होंने इसी संघर्ष को हथियार बनाया और अपनी योग्यता साबित की। जिसकी दम पर वो आज बड़े अफसर हैं।
Image credits: social media
Hindi
भाई राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल
डेलू के बड़े भाई राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और बड़े भाई की प्रेरणा से ही छोटे भाई ने सरकारी नौकरियां पास करने का रिकॉर्ड बना दिया।
Image credits: social media
Hindi
आईपीएस अफसर प्रेम सुख डेलू
डेलू को आईपीएस बनना था और इसी में वह लगे रहे। 6 साल में 12 सरकारी परीक्षाएं पास की और हर परीक्षा में अपना लोहा मनवाया। अब वे गुजरात के जामनगर में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं।