राजस्थान में एक पति पत्नी दोनों ही टीचर हैं। इन दोनों को 1.25 लाख रुपए महीना सैलरी मिलती है। इस मान से दोनों की सैलरी करीब 2.5 लाख रुपए महीना है।
राजस्थान के बारां जिले में स्थित राजपुरा कस्बे में ये टीचर पति पत्नी 20 साल से ऐसा काम कर रहे हैं। जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
दरअसल इन दोनों पति पत्नी ने खुद मौज करने के चक्कर में पिछले 20 साल से दो टीचर को 7-7 हजार रुपए महीने पर दूसरे टीचर को किराये पर रख लिया। जो बच्चों को पढ़ाते थे।
हैरानी की बात तो यह है कि 7 हजार वाले टीचर ने भी खुद पढ़ाने की जगह 3-3 हजार रुपए में किराये के टीचर रख लिए, जो स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाते थे।
ये टीचर महज 7 हजार रुपए देकर हर माह सवा सवा लाख रुपए महीना कमा रहे थे। ये खुलासा होते ही राजस्थान के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
इस मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दोनों टीचर की तलाश कर उनकी सपंत्ति जब्त करने के आदेश दे दिए हैं।
सैकेंड ग्रेड शिक्षक विष्णु गर्ग और उनकी पत्नी मंजू गर्ग ने 7-7 हजार रुपए में दो शिक्षक रख लिए थे। ये काम वे पिछले 20 साल से कर रहे थे।
पुलिस जांच करने पहुंची तो स्कूल में दो महिला बच्चों को पढ़ाती हुई मिली, उनसे पूछताछ में विष्णु भारद्वाज का नाम सामने आया। जो दोनों टीचर से पैसे लेकर पढ़वा रहे थे।
बताया जा रहा है कि दोनों टीचर जल्द ही रिटायर्ड होने वाले हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्री ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति जब्त कर सरकार से ली राशि वसूलने के आदेश दिए हैं।