Hindi

कौन हैं सीनियर IPS साहू, जिन्हें बनाया गया राजस्थान पुलिस का नया DGP

Hindi

दो साल तक रहेंगे डीजीपी

सीनियर आईपीएस उत्कल रंजन साहू को राजस्थान पुलिस का नया डीजीपी बनाया गया है। सरकार ने उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की है, दो साल तक वे डीजीपी का पद संभालेंगे।

Image credits: social media
Hindi

1988 राजस्थान बैच के आईपीएस

यूआर साहू मूल रूप से उडीसा के रहने वाले हैं और 1988 राजस्थान बैच के आईपीएस हैं। आज उन्होंने राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पद भार ग्रहण किया है।

Image credits: social media
Hindi

डीजीपी उमेश मिश्रा की जगह दी कमान

भाजपा सरकार आते ही डीजीपी उमेश मिश्रा ने वीआरएस ले लिया था, उसके बाद साहू को कार्यवाहक डीजीपी लगाया गया था।

Image credits: social media
Hindi

इंटेलीजेंस में भी रह चुके हैं

अब 42 दिन के बाद सरकार ने उनको डीजीपी डेप्यूट किया है। वे इंटेलीजेंस में भी रह चुके हैं। साल 2020 में ही उनको डीजी कैडर दिया गया था।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान सरकार के हैं पसंदीदा अफसर

महिला संबधी अपराध और गैंगवार उनकी लिस्ट में सबसे उपर है। बताया जाता है कि वो राजस्थान में वर्तमान सरकार की पहली पसंद भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान में कई जिले के एसपी रहे साहू

अब डीजीपी बने साहू ने जोधपुर एएसपी पद से पुलिस की नौकरी शुरू की थी। वो सीकर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा आदि में एसपी भी रह चुके है।

Image credits: GOOGLE

सचिन पायलट की इस तस्वीर से सियासी गलियारों में हलचल, विरोधी भी हुए खुश

कौन है अंडर-19 कैप्टन उदय, ऑस्ट्रेलिया से रोहित-विराट का बदला लेगा

कोटा में देश का सबसे अजूबा पार्क, जिसे बनाने में लगे 120 करोड़

कोटा में Birthday Boy के घर जश्न की जगह पसरा मातम, रो-रोकर बेहाल लोग