सीनियर आईपीएस उत्कल रंजन साहू को राजस्थान पुलिस का नया डीजीपी बनाया गया है। सरकार ने उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की है, दो साल तक वे डीजीपी का पद संभालेंगे।
यूआर साहू मूल रूप से उडीसा के रहने वाले हैं और 1988 राजस्थान बैच के आईपीएस हैं। आज उन्होंने राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पद भार ग्रहण किया है।
भाजपा सरकार आते ही डीजीपी उमेश मिश्रा ने वीआरएस ले लिया था, उसके बाद साहू को कार्यवाहक डीजीपी लगाया गया था।
अब 42 दिन के बाद सरकार ने उनको डीजीपी डेप्यूट किया है। वे इंटेलीजेंस में भी रह चुके हैं। साल 2020 में ही उनको डीजी कैडर दिया गया था।
महिला संबधी अपराध और गैंगवार उनकी लिस्ट में सबसे उपर है। बताया जाता है कि वो राजस्थान में वर्तमान सरकार की पहली पसंद भी हैं।
अब डीजीपी बने साहू ने जोधपुर एएसपी पद से पुलिस की नौकरी शुरू की थी। वो सीकर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा आदि में एसपी भी रह चुके है।