राजस्थान का कोटा जिला चर्चा में है । कोटा जिले में देश का इकलौता पार्क बना है , जिसे ऑक्सीजन पार्क कहा गया है।
कोटा के इस पार्क को बनाने में 120 करोड रुपए खर्च हुए हैं और इसको पूरी तरह से तैयार करने में 3 साल का समय लगा है।
कोटा के इस पार्क में 200000 पेड़ पौधे डक पार्क, स्टोन ब्रिज और भी काफी सारे आर्टिकल इसमें लगे हुए हैं।
यह पार्क 30 हेक्टेयर में बना हुआ है। दिन के साथ ही रात में लाइटिंग के लिए भी अलग से बंदोबस्त किए गए हैं। 200 प्रजाति के पक्षी रह रहे हैं।
कोटा में ऑक्सीजन पार्क बनाने के पीछे उद्देश्य यह था कि कोटा में पढ़ने वाले देश भर के बच्चे तनाव मिटाने के लिए यहां पर जा सके, इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
यहां आने के लिए स्टूडेंट को 50 रुपए, एडल्ट को100 और विदेशी को 400 रुपए चुकाने होंगे। सरकार द्वारा बनाए गए इस पार्क का मंथली पास 300 का है।