Hindi

कोटा में देश का सबसे अजूबा पार्क, जिसे बनाने में लगे 120 करोड़

Hindi

कोटा क पार्क को कहते ऑक्सीजन पार्क

राजस्थान का कोटा जिला चर्चा में है । कोटा जिले में देश का इकलौता पार्क बना है , जिसे ऑक्सीजन पार्क कहा गया है।

Image credits: social media
Hindi

120 करोड में तैयार हुआ कोटा पार्क

कोटा के इस पार्क को बनाने में 120 करोड रुपए खर्च हुए हैं और इसको पूरी तरह से तैयार करने में 3 साल का समय लगा है।

Image credits: social media
Hindi

कोटा पार्क में लगे 2 लाख पेड़-पौधे

कोटा के इस पार्क में 200000 पेड़ पौधे डक पार्क, स्टोन ब्रिज और भी काफी सारे आर्टिकल इसमें लगे हुए हैं।‌

Image credits: social media
Hindi

यह पार्क 30 हेक्टेयर में बना हुआ है

यह पार्क 30 हेक्टेयर में बना हुआ है। दिन के साथ ही रात में लाइटिंग के लिए भी अलग से बंदोबस्त किए गए हैं। 200 प्रजाति के पक्षी रह रहे हैं।‌

Image credits: social media
Hindi

कोटा में पार्क बनाने के पीछे का उद्देश्य

कोटा में ऑक्सीजन पार्क बनाने के पीछे उद्देश्य यह था कि कोटा में पढ़ने वाले देश भर के बच्चे तनाव मिटाने के लिए यहां पर जा सके, इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

कोटा पार्क में जाने की फीस

यहां आने के लिए स्टूडेंट को 50 रुपए, एडल्ट को100 और विदेशी को 400 रुपए चुकाने होंगे। सरकार द्वारा बनाए गए इस पार्क का मंथली पास 300 का है।

Image credits: google

कोटा में Birthday Boy के घर जश्न की जगह पसरा मातम, रो-रोकर बेहाल लोग

अशोक गहलोत को हुई खतरनाक बीमारी, जिससे लोगों की मौत तक हो जाती

राजस्थान के BJP मंत्री ने जानिये क्यों ठुकरा दी गाड़ी और सुरक्षा

जापान में राजस्थान के कालबेलिया डांस की धूम, विदेशी लड़कियों को पसंद