कोटा में Birthday Boy के घर जश्न की जगह पसरा मातम, रो-रोकर बेहाल लोग
Rajasthan Feb 10 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
कोटा में जश्न की जगह मातम
राजस्थान के कोटा में ऐसा हादसा हो गया है। जिसके कारण घर में जश्न की जगह मातम पसर गया है। घर के सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।
Image credits: social media
Hindi
3 साल के मासूम का जन्मदिन
कोटा में सुभाष नगर सेकेंड निवासी तुषार प्रजापति के महज 3 साल के बेटे भाविक की मौत हो गई है। उसका 10 फरवरी को जन्मदिन था और वह इस दिन 3 साल का हुआ था।
Image credits: social media
Hindi
खेलते खेलते पानी में डूबने से मौत
भाविक अपने घर के बाहर खेलते खेलते उस खाली प्लॉट में चला गया। जहां पर गंदा पानी भरा हुआ था। वहां पानी में डूबने के कारण शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गई है।
Image credits: social media
Hindi
5 फीट गहरे पानी में डूबा
रहवासियों ने बताया कि यहां कई महीनों से गंदा पानी खाली प्लॉट में भरा है। जिसके कारण दलदल भी हो गया है। इस हादसे में नगर निगम की लापरवाही भी मानी जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
पिछले साल इसी दिन मनाया था जश्न
भाविक के पिता ने बताया कि एक साल पहले उसका मुंडन संस्कार किया था। पूरे परिवार के लोग एकत्रित हुए थे। किसे पता था जिस दिन एक साल पहले जश्न मनाया था। उसी दिन घर में मातम पसर जाएगा।