Hindi

कोटा में Birthday Boy के घर जश्न की जगह पसरा मातम, रो-रोकर बेहाल लोग

Hindi

कोटा में जश्न की जगह मातम

राजस्थान के कोटा में ऐसा हादसा हो गया है। जिसके कारण घर में जश्न की जगह मातम पसर गया है। घर के सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

Image credits: social media
Hindi

3 साल के मासूम का जन्मदिन

कोटा में सुभाष नगर सेकेंड निवासी तुषार प्रजापति के महज 3 साल के बेटे भाविक की मौत हो गई है। उसका 10 फरवरी को जन्मदिन था और वह इस दिन 3 साल का हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

खेलते खेलते पानी में डूबने से मौत

भाविक अपने घर के बाहर खेलते खेलते उस खाली प्लॉट में चला गया। जहां पर गंदा पानी भरा हुआ था। वहां पानी में डूबने के कारण शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गई है।

Image credits: social media
Hindi

5 फीट गहरे पानी में डूबा

रहवासियों ने बताया कि यहां कई महीनों से गंदा पानी खाली प्लॉट में भरा है। जिसके कारण दलदल भी हो गया है। इस हादसे में नगर निगम की लापरवाही भी मानी जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

पिछले साल इसी दिन मनाया था जश्न

भाविक के पिता ने बताया कि एक साल पहले उसका मुंडन संस्कार किया था। पूरे परिवार के लोग एकत्रित हुए थे। किसे पता था  जिस दिन एक साल पहले जश्न मनाया था। उसी दिन घर में मातम पसर जाएगा।

Image credits: social media

अशोक गहलोत को हुई खतरनाक बीमारी, जिससे लोगों की मौत तक हो जाती

राजस्थान के BJP मंत्री ने जानिये क्यों ठुकरा दी गाड़ी और सुरक्षा

जापान में राजस्थान के कालबेलिया डांस की धूम, विदेशी लड़कियों को पसंद

राजस्थान से अयोध्या के लिए बसें शुरू, आज से ही करें ऑनलाइन बुकिंग