Hindi

जापान में राजस्थान के कालबेलिया डांस की धूम, विदेशी लड़कियों को पसंद

Hindi

विलुप्त हो रहा कालबेलिया डांस

राजस्थान में कालबेलिया डांस जैसी कलाएं धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। राजस्थान के मूल निवासी ही यह कला सीखने में इंटरेस्ट नहीं रखते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जापान की लड़की ने सीखा डांस

लेकिन विदेशियों को यह कला इतनी रास आती है कि वह इसे सीख भी लेते है। ऐसा ही कुछ हुआ जापान की रहने वाली लड़की मायूसी के साथ।

Image credits: social media
Hindi

बहुत पसंद आया कालबेलिया डांस

जापान की लड़की को राजस्थान के गाने और यहां का कालबेलिया डांस इतना पसंद आया कि वह इसे सीखने के लिए भारत आई थी। वह अब यह कालबेलिया डांस सीखकर लोगों को भी सीखा रही है।

Image credits: social media
Hindi

10 साल से जापान में सीखा रही कालबेलिया डांस

जापानी लड़की ने अपना नाम मायूसी से मधु कर लिया है। वह पिछले 10 साल से जापान में रहकर लोगों को कालबेलिया डांस और राजस्थान के अन्य नृत्य सीखा रही है।

Image credits: social media
Hindi

जापान में पहनती राजस्थानी कपड़े

वह जापान में रहकर राजस्थान के कपड़े पहनती है। इतना ही नहीं जब कोई कार्यक्रम होता है तो उसके स्टूडेंट भी राजस्थानी कपड़ों में नजर आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर में सीखा डांस

मधु ने राजस्थान के जोधपुर में आशा सपेरा से डांस सीखा, अब वह जापान में कई लोगों को यह डांस सीखा चुकी है।

Image Credits: social media