राजस्थान में कालबेलिया डांस जैसी कलाएं धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। राजस्थान के मूल निवासी ही यह कला सीखने में इंटरेस्ट नहीं रखते हैं।
लेकिन विदेशियों को यह कला इतनी रास आती है कि वह इसे सीख भी लेते है। ऐसा ही कुछ हुआ जापान की रहने वाली लड़की मायूसी के साथ।
जापान की लड़की को राजस्थान के गाने और यहां का कालबेलिया डांस इतना पसंद आया कि वह इसे सीखने के लिए भारत आई थी। वह अब यह कालबेलिया डांस सीखकर लोगों को भी सीखा रही है।
जापानी लड़की ने अपना नाम मायूसी से मधु कर लिया है। वह पिछले 10 साल से जापान में रहकर लोगों को कालबेलिया डांस और राजस्थान के अन्य नृत्य सीखा रही है।
वह जापान में रहकर राजस्थान के कपड़े पहनती है। इतना ही नहीं जब कोई कार्यक्रम होता है तो उसके स्टूडेंट भी राजस्थानी कपड़ों में नजर आते हैं।
मधु ने राजस्थान के जोधपुर में आशा सपेरा से डांस सीखा, अब वह जापान में कई लोगों को यह डांस सीखा चुकी है।