राजस्थान सरकार ने बजट में गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चियों के लिए बड़ी घोषणा की हैं। अब बेटी के जन्म पर सरकार एक लाख रुपए का बांड देगी।
राजस्थान सरकार ने बजट में यह साफ नहीं किया है कि यह राशि एक बच्ची के जन्म पर दी जाएगी या हर बार बच्ची के जन्म पर दी जाएगी ?
राजस्थान सरकार की यह योजना का लाभ ₹100000 आर्थिक रूप से कमजोर, बीपीएल परिवार और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को दिया जाएगा।
सरकार ने इस योजना को लाडो प्रोत्साहन योजना नाम दिया है । इस तरह की योजना राजस्थान में पहली बार लागू की जा रही है।
वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए गर्भावस्था के दौरान सरकार दो बार में ₹5000 देती थी, इसे बढ़ाकर 6500 कर दिया गया है। ऐसा करने से सरकार के ऊपर 90 करोड रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में लखपति दीदी योजना की घोषणा भी की है । प्रदेश की 5 लाख महिलाओं को इसके लिए चिन्हित किया जाएगा। उन्हें ₹100000 तक की आर्थिक मदद दी जाएगी।