राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने गुरुवार को सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बजट पेश किया। इस बजट में सभी वर्गों को किसी न किसी रूप में फायदा हुआ है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1000 से बढ़ाकर 1150 रूपए की गई है। इसके लिए 1800 करोड का अतिरिक्त भार बढ़ेगा।
मजदूरों और सड़क पर ठेला लगाने वालों के लिए सीएम विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू, सौ रूपए बीमा देना होगा मासिक, साठ साल के बाद दो हजार रूपए महीना देगी सरकार।
60 साल से अस्सी साल के बुजुर्गों के लिए अब रोडवेज बसों में आधा ही किराया लगेगा।
अगले साल से आशा सहयोगी, आगंनबाडी कार्यकर्ता, पंचायत राज कर्मचारियों समेत अन्य का मानदेय दस फीसदी बढ़ा दिया जाएगा।
70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा। युवाओं की काउंसलिंग के लिए 10 करोड़ से काउंसलिंग सेंटर स्थापित होंगे।
बजट में जयपुर मैट्रो के विस्तार की घोषणा की है। सरकार इसके लिए योजना बना रही है सरकार, जिसके तहत नए रूट तय होंगे।
राजस्थान के 25 लाख घरों को नल के जल से जोड़ने की योजना है। इससे निश्चित ही 25 लाख परिवारों को पीने का पानी मिलेगा।
चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स खत्म कर दिया गया, इस कारण गुड़ और शक्कर सस्ते होंगे।
राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने लैंड टैक्स खत्म करने की घोषणा की है।