Hindi

फ्री में कराना है प्री वेडिंग फोटो शूट तो यहां आएं, नहीं लगेगा पैसा

Hindi

यहां आएं फ्री में फोटो शूट कराने

अगर आप बगैर किसी खर्च के प्री वेडिंग फोटो शूट कराना चाहते हैं। तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप सीधे राजस्थान आईये। यहां के गली मोहल्ले, शहर, गांव और वादियां बेहद आकर्षक है।

Image credits: social media
Hindi

प्री वेडिंग शूट के लिए फेमस राजस्थान

आजकल शादी से पहले फोटो शूट का चलन काफी बढ़ गया। इसके लिए कई लोग देश ही नहीं बल्कि विदेश तक भी जाते है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से राजस्थान लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर का नाम सबसे आगे

राजस्थान में फोटो शूट कराने की बात आती है तो लोगों की पहली पसंद जोधपुर होती है। यहां पुरानी आबादी लोगों को अपनी और आकर्षित करती है। यहां लोगों ने घरों पर भी नीला रंग करवाया है।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर का नाम ब्लू सिटी

जोधपुर को लोग अब ब्लू सिटी के नाम से भी जानने लगे हैं। इन नीले घरों और गलियों को देखने के लिए न जाने कहां-कहां से लोग यहां पहुंचते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर में स्टूडियो भी तैयार

अब जोधपुर प्री वेडिंग और बेबी शूट के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है। इतना ही नहीं जोधपुर में दो ऐसे स्टूडियो भी तैयार हो चुके हैं जहां अलग-अलग फ्रेमिंग है।

Image credits: social media
Hindi

पैरिस जैसा लुक

कहीं फोटोशूट करवाने वाले को पेरिस की तर्ज पर बने मकान का लुक नजर आता है तो कहीं ग्रैंड हॉल का, जो बिल्कुल किसी हॉलीवुड की फिल्म में दिखाया गया हो।

Image credits: social media
Hindi

फ्री में फोटोशूट

अगर आप फ्री में फोटो शूट कराना चाहते हैं तो राजस्थान से अच्छी जगह कोई नहीं है। राजस्थान के कई शहर इतने खुबसूरत हैं कि आप बगैर स्टूडियो के यहां फोटो शूट करवा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुरी साफे और चुन्नी आकर्षण का केंद्र

जोधपुर में फोटोशूट करवाने के लिए सबसे ज्यादा डिमांड रहती है कि इन नीले रंग की गलियों में जोधपुरी साफे की चुन्नी साइड में लगी रहे।

Image credits: social media
Hindi

ये शहर भी मशहूर

प्री वेडिंग शूट के लिए आप उदयपुर, जोधपुर, जयपुर, जेसलमेर आदि कई शहर जा सकते हैं। पुष्कर भी यहां बहुत अच्छा स्थान है। जहां आपको फोटो शूट कराने में कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

Image credits: social media

2100 रामभक्तों को फ्री में अयोध्या ले रही राजस्थान की ये महिला सरपंच

25 हजार लेकर एक्ट्रेस बनने निकली सोहानी, जानिये अब कैसे कमा रही लाखों

राजस्थान में जहाज वाला ऐसा मंदिर, जिससे बुझती है लोगों की प्यास

कौन है यह स्टाइलिश राजकुमार, जिसकी हैंडसमनेस के आगे मॉडल भी फेल...