25 हजार लेकर एक्ट्रेस बनने निकली सोहानी, जानिये अब कैसे कमा रही लाखों
Hindi

25 हजार लेकर एक्ट्रेस बनने निकली सोहानी, जानिये अब कैसे कमा रही लाखों

फिल्मी दुनिया में राजस्थान की बेटी
Hindi

फिल्मी दुनिया में राजस्थान की बेटी

राजस्थान की बेटी सोहानी कुमारी का नाम तो आपने सुना ही होगा। उनका फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम और काम हो गया है। अब उनकी कमाई भी करोड़ों तक पहुंच गई है।

Image credits: social media
बाड़मेर राजस्थान की सोहानी
Hindi

बाड़मेर राजस्थान की सोहानी

सोहानी राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली है। वे प्रोड्यूसर बन गई है। वर्तमान में उनके निर्देशन में बनी आखिर पलायन कब तक वेबसीरीज 16 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी।

Image credits: social media
मां ने मजदूरी कर पढ़ाया
Hindi

मां ने मजदूरी कर पढ़ाया

सोहानी जब 5 साल की थी तब उनके पिता की मौत हो गई थी। उनकी मां ने मजदूरी करके उन्हें पढ़ाया था। उनकी बड़ी बहन एएनएम बन गई और वे खुद प्रोड्यूसर बन गई है।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ने के साथ एनजीओ में किया काम

सोहानी 8 तक गांव में पढ़ी, इसके बाद बालोतरा चली गई, उन्होंने पढ़ने के साथ ही एक एनजीओ के साथ काम करना शुरू कर दिया। जहां से उन्हें 15 हजार रुपए महीना मिलते थे।

Image credits: social media
Hindi

कम्प्यूटर और पार्लर कोर्स किया

सोहानी ने इसी दौरान कंप्यूटर और फिर पार्लर कोर्स किया, जिसके बाद वह गांव चली गई थी। घरवाले उनकी शादी करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

Image credits: social media
Hindi

हिरोईन बनने का था सपना

सोहानी ने अपनी मां से कहा कि वह मुंबई जाएगी और हिरोईन बनेगी। लेकिन उसकी मां ने उन्हें बहुत डांटा और कहा कि यह सब हमारा कल्चर नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

25 हजार लेकर गई मुंबई

सोहानी दूसरे दिन ही खुद के जमा किए 25 हजार रुपए लेकर मुंबई चली गई। हालांकि उन्हें यह डर था कि मुंबई में कोई अनहोनी नहीं हो जाए।

Image credits: social media
Hindi

कई बार रोई फिर मिला काम

सोहानी को कई बार इंटरव्यूह देने के बाद भी काम नहीं मिला तो उन्हें रोना आ गया, लेकिन लगातार कोशिश के बाद उन्हें काम मिल गया। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: social media
Hindi

16 फरवरी को आ रही वेब सीरिज

16 फरवरी को सोहानी के प्रोड्यूसर में बनी वेब सीरीज आखिर पलायन कब तक रिलीज होने जा रही है।

Image credits: social media

राजस्थान में जहाज वाला ऐसा मंदिर, जिससे बुझती है लोगों की प्यास

कौन है यह स्टाइलिश राजकुमार, जिसकी हैंडसमनेस के आगे मॉडल भी फेल...

कौन हैं महिला विधायक, जिनकी खातिर लोगों ने फुड़वा लिया सिर-दागे गोले

इश्कबाज एक्ट्रेस सुरभि बन रही दुल्हन, जयपुर में इस डेट को लेगी 7 फेरे