कौन है यह स्टाइलिश राजकुमार, जिसकी हैंडसमनेश के आगे मॉडल भी फेल...
Hindi

कौन है यह स्टाइलिश राजकुमार, जिसकी हैंडसमनेश के आगे मॉडल भी फेल...

महल में राजसी ठाठ-बाट से रहते
Hindi

महल में राजसी ठाठ-बाट से रहते

राजाओं का राज भले ही खत्म हो चुका हो। लेकिन राजस्थान में आज भी कई राजवंश हैं जो अपने राजसी ठाठ-बाट और महलों के लिए चर्चा में रहते हैं।

Image credits: social media
बेहद हैंडसम हैं यह प्रिंस
Hindi

बेहद हैंडसम हैं यह प्रिंस

करौली रियासत के राज परिवार के राजकुमार का नाम हमेशा चर्चा में रहता है। जो दिखने इतने हैंडसम हैं कि मॉडल भी कुछ नहीं। लेकिन वह आज भी पुरानी परंपराओं को निभाते हैं।

Image credits: social media
लैक्मे फैशन वीक मे किया रैंप वॉक
Hindi

लैक्मे फैशन वीक मे किया रैंप वॉक

इन्हें राजस्थान में हैंडसम प्रिंस भी कहा जाता है। इन्हें स्केच बनाने का भी शौक है। इस प्रिंस का नाम विवस्वत पाल है,इन्होंने लैक्मे फैशन वीक मे भी रैंप वॉक किया है।

Image credits: social media
Hindi

महाराजा कृष्ण चंद्रपाल के बेटे हैं

प्रिंस विवस्वत करौली के महाराजा कृष्ण चंद्रपाल के बेटे हैं। वहीं इनकी महारानी रोहिणी हैं। आज भी जब राजघराने में कोई कार्यक्रम  होता है तो यह पारंपरिक वेशभूषा में दिखते हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंस फाइन आर्टिस्ट भी

प्रिंस को फोटोशूट का भी काफी चस्का है। यह कई बार अपने महल में फोटोशूट भी करवाते नजर आते हैं। वह एक अच्छे फाइन आर्टिस्ट भी हैं।

Image credits: GOOGLE
Hindi

मार्डन और ट्रेडिशनल में दिखते

राजकुमार विवस्वत पाल को मार्डन और ट्रेडिशनल दोनों ही तरह के कपड़े पसंद हैं। वह राजा-महाराजा के लुक में जिम भी जाते हैं।

Image credits: social media

कौन हैं महिला विधायक, जिनकी खातिर लोगों ने फुड़वा लिया सिर-दागे गोले

इश्कबाज एक्ट्रेस सुरभि बन रही दुल्हन, जयपुर में इस डेट को लेगी 7 फेरे

कौन है मुस्लिम लड़की, जो हिजाब बैन कराने के लिए भूख हड़ताल पर बैठी

कौन है ब्यूटी विद ब्रेन यह मॉडल, जो बिना कोचिंग के घर बैठे बन गई IAS