राजस्थान में जहाज वाला ऐसा मंदिर, जिससे बुझती है लोगों की प्यास
Rajasthan Feb 06 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
जहाज जैसा मंदिर
अपने पानी के जहाज को समुद्र में तैरते हुए देखा होगा। लेकिन राजस्थान में यह किसी समुद्र में तैरता नहीं बल्कि इसके आकार का एक मंदिर है।
Image credits: social media
Hindi
जालौर में है ये मंदिर
राजस्थान के जालौर जिले के मांडवला गांव में यह मंदिर बना हुआ है। जो बिल्कुल एक जहाज की तरह ही दिखता है।
Image credits: social media
Hindi
देश विदेश से आते पर्यटक
यह राजस्थान के जालौर जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर बना हुआ है। जिसे देखने के लिए केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गुरु शिष्य के रिश्ते की कहानी
इस मंदिर के पीछे गुरु और शिष्य की कहानी है। जिनकांति सूरीसागर का देहांत 4 दिसंबर 1985 को हो गया। उनके शिष्य गुरु की याद में स्मारक बनवाना चाहते थे।
Image credits: social media
Hindi
तारण तीरण जहाज
वे मुंबई में चातुर्मास के लिए गए तो वहां तारण-तीरण जहाज का नाम सुना। इसके बाद इस मंदिर का निर्माण करवाया गया है। मंदिर का डिजाईन मुंबई के इंजीनियर द्वारा तैयार किया गया था।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे बुझाता है लोगों की प्यास
मंदिर पर एक कलश टंकी के रूप में है। जिसमें बारिश और अन्य स्रोतों का पानी एकत्रित किया जाता है। जिससे पूरे गांव के लोगों की प्यास बुझाई जाती है।