Hindi

2100 रामभक्तों को फ्री में अयोध्या ले रही राजस्थान की ये महिला सरपंच

Hindi

रामभक्तों को रामलला के दर्शन

2100 रामभक्तों को रामलला के दर्शन कराने के लिए राजस्थान की एक महिला सरपंच ने कमर कस ली है।

Image credits: social media
Hindi

झुंझुनू जिले की पंचायत

महिला सरपंच का नाम नीरू यादव है। वे राजस्थान के झुंझुनू जिले के पंचायत लांबी अहीर की सरपंच है। वे खुद के खर्चे पर अपनी पंचायत के लोगों को रामलला के दर्शन कराने ले जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

समाजसेवा में सबसे आगे

महिला सरपंच नीरू यादव समाजसेवा के कार्यों में सबसे आगे रहती है। वे कोई भी ऐसा अवसर नहीं छोड़ती है। जिसमें किसी का भला हो सके।

Image credits: social media
Hindi

लांबी अहीर के जाएंगे श्रद्धालु

सरपंच नीरू यादव लांबी अहीर पंचायत के 2100 लोगों को अयोध्या लेकर जाएगी। जिसके चलते वे इन दिनों फिर से सुर्खियों में है।

Image credits: social media
Hindi

अयोध्या जाने के रजिस्ट्रेशन शुरू

रामभक्तों को अप्रैल माह में अयोध्या ले जाया जाएगा। जिसके लिए इच्छुक लोगों के रजिस्ट्रेशन मार्च माह में शुरू हो जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

युवा बुजुर्ग सभी होंगे शामिल

रामलला के दर्शन करने के लिए पंचायत के युवा और बुजुर्ग सभी जा सकेंगे। ये आयोजन फसल कटने के बाद होगा। ताकि क्षेत्र के किसानों को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेन से ले जाएंगे अयोध्या

अयोध्या जाने के रामभक्तों को पंचायत से लोहारू ले जाया जाएगा और फिर लोहारू से ट्रेनों के माध्यम से सभी अयोध्या जाएंगे। इस पूरी यात्रा का खर्च महिला सरंपच का आदित्री फाउंडेशन उठाएगा।

Image credits: social media
Hindi

कौन बनेगा करोड़पति में किया पार्टिसिपेट

महिला सरपंच नीरू यादव ने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में पार्टिसिपेट किया है। उन्होंने अपनी पंचायत में महिला की हॉकी टीम भी तैयार की है। जिसे नेशनल लेवल तक ले जा चुकी है।

Image credits: social media

25 हजार लेकर एक्ट्रेस बनने निकली सोहानी, जानिये अब कैसे कमा रही लाखों

राजस्थान में जहाज वाला ऐसा मंदिर, जिससे बुझती है लोगों की प्यास

कौन है यह स्टाइलिश राजकुमार, जिसकी हैंडसमनेस के आगे मॉडल भी फेल...

कौन हैं महिला विधायक, जिनकी खातिर लोगों ने फुड़वा लिया सिर-दागे गोले