Hindi

कौन है ये जिसको पसंद लिपिस्टिक लगाना, साड़ी पहनना और महिला जैसे दिखना

Hindi

साड़ी में लड़का

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लिटरेचर फेस्टिवल हुआ, जिसमें एक लड़का जमकर सुर्खियों में रहा, ये लिपिस्टिक लगाता है, साड़ी पहनता है और महिलाओं की तरह नजर आता है।

Image credits: social media
Hindi

फैशन डिजाइनर है करण

साड़ी में नजर आने वाले इस लड़के का नाम करण है। जो एक फैशन डिजाइनर है।

Image credits: social media
Hindi

इंग्लैंड में की पढ़ाई

करण ने इंग्लैंड में अपनी पढ़ाई की और फिर इंडिया जाकर फैशन डिजाइनिंग का काम शुरू किया।

Image credits: social media
Hindi

समलैंगिक समुदाय से जुड़े करण

फैशन डिजाइनिंग के दौरान उन्होंने समलैंगिक समुदाय की बैठकों में भी जाना शुरू किया और धीरे-धीरे उनका इस फील्ड में इंटरेस्ट बढ़ता गया।

Image credits: social media
Hindi

समलैंगिक जैसे रहने लगे करण

करण समलैंगिक समुदाय के साथ उठने बैठने लगे, इसी के साथ उन्होंने वही प्रोडक्ट यूज करना शुरू कर दिए, जो समलैंगिक समुदाय के लोग उपयोग करते हैं। उन्होंने वैसा ही पहनावा शुरू कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

इंडिया आकर भी वही लाइफ स्टाइल

इंग्लैंड से इंडिया आने के बाद भी करण ने अपना लाइफ स्टाइल चेंज नहीं किया। वे अब भी वैसे ही रहते हैं। जैसे वे इंग्लैंड में रहने लगे थे।

Image credits: social media
Hindi

सुर्खियों में रहते हैं करण

यहां भी करण वही कपड़े पहनते जो समलैंगिक समुदाय के लोग पहनते हैं। वे अपनी इस लाइफ स्टाइल के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

भगवान राम भी पहनते थे ऐसे कपड़े

करण कहते हैं कि यह भारतीय कपड़े हैं। पुराने समय में भगवान राम भी नीचे धोती पहना करते और ऊपर एक चुन्नी होती थी।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर के करण

आपको बता दे कि करण मूल रूप से राजधानी जयपुर के रहने वाले हैं। जिनका जन्म 3 जुलाई 1992 को हुआ था।

Image credits: social media

7 फेरे के बाद दुल्हन की दूल्हे की गोद में मौत, अर्थी में पहुंची ससुराल

फ्री में कराना है प्री वेडिंग फोटो शूट तो यहां आएं, नहीं लगेगा पैसा

2100 रामभक्तों को फ्री में अयोध्या ले रही राजस्थान की ये महिला सरपंच

25 हजार लेकर एक्ट्रेस बनने निकली सोहानी, जानिये अब कैसे कमा रही लाखों