दरअसल राजस्थान की विधानसभा में कल सीएम भजनलाल शर्मा लेखा अनुदान पेश (बजट) करेंगे। लेखा अनुदान पेश करने का यह काम राजस्थान की डिप्टी सीएम राजकुमारी दिया कुमारी को दिया गया है।
डिप्टी सीएम होने के साथ-साथ दिया कुमारी स्वतंत्र रूप से वित्त मंत्री भी हैं। 20 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुख्यमंत्री से अलग वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है।
इससे पहले वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री रहते हुए वित्त मंत्री के तौर पर कई बार बजट पेश कर चुके।
विधानसभा में यह पहला मौका है जब स्वतंत्र प्रभार से कोई महिला मंत्री बजट यानी लेखा अनुदान पेश कर रही है।
राजकुमारी दिया कुमारी पहली बार ही विधायक का चुनाव लड़ी थी और पहली बार ही उन्होंने दिग्गज नेता को हराया और सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
इस जीत का इनाम यह रहा उन्हें राजस्थान में डिप्टी सीएम बनाया गया और वित्त जैसा बड़ा विभाग दिया गया है। जो कल राजस्थान का बजट पेश करने के बाद इतिहास रचेंगी।