Rajasthan

लाल जोड़े की जगह सफेद कफन में लिपटी पहुंची दुल्हन, रात को हुई थी शादी

Image credits: social media

दुल्हन के स्वागत हो रही थी तैयारी

राजस्थान के सीकर जिले में दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल जा रही थी। घर पर सास नई बहू की स्वागत की तैयारियां कर रही थी। लेकिन एक्सीडेंट हो गया और दुल्हन की मौत हो गई।

Image credits: social media

लाल जोड़े की जगह सफेद कफन में दुल्हन

जो दुल्हन लाल जोड़े में गृह प्रवेश करने वाली थी, वही अब उसी घर से सफेद कफन में लिपटकर उसका शव श्मशान के लिए निकला।

Image credits: social media

चौखट से 6 किमी दूर हो गई मौत

बता दें कि हरियाणा के सिरसा जिले की खुशबू की शादी राजस्थान के सीकर जिले में 6 फरवरी को हुई थी। दुल्हा नरेंद्र उसको लेकर घर आ रहा था।

Image credits: social media

दुल्हन की मौत-दूल्हा भी सीरियस

घर से 6 किलोमीटर दूर नरेंद्र की कार को डंपर ने टक्कर मार दी। खुशबू की मौके पर मौत हो गई । जबकि दूल्हा नरेंद्र अस्पताल में भर्ती है।

Image credits: google

खुशियों वाले घर मातम पसरा

कार हादसे और दुल्हन की मौत की खबर जब दोनों के परिवारों को लगी तो हर कोई स्तब्ध रह गया। यानि खुशियों वाले घर मातम पसर गया।

Image credits: social media

शादी के दूसरे दिन दुल्हन का अंतिम संस्कार

जो सास नई बहू के स्वागत के लिए उसका नेकचार करने के लिए तैयारी कर रही थी। वो अब चीख-चीखकर रोए जा रही है। परिवार ने नई-नवेली बहू का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Image credits: social media

शादी ने दूल्हे की छीनीं खुशियां

नरेंद्र एमए करने के साथ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। खुशबू से उसकी सगाई करीब एक साल पहले हुई थी। लेकिन इस शादी ने उसकी सारी खुशियां छीन लीं।

Image credits: social media